लाइव

National News Live Updates: VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हुई हत्या, DIG ने कहा-एक से अधिक है हत्यारे

अभिषेक

National News Live Updates: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दरभंगा के DIG बाबू राम ने कहा, 'हमें सुबह सूचना मिली. FSL टीम जांच कर रही है. हमें कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

National News Live Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि तेजधार हथियार से घर पर ही उनकी निर्मम हत्या की गई है. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की निर्मम हत्या की गई है. जिस कमरे में शव मिला है, वहां चारों तरफ खून फैला हुआ है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में SIT मामले की जांच करेगी. SP देहात के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:26 PM • 16 Jul 2024

    आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा: दरभंगा DIG बाबू राम

    मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दरभंगा के DIG बाबू राम ने कहा, 'हमें सुबह सूचना मिली. FSL टीम जांच कर रही है. हमें कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हम अगले 6-8 घंटों में विस्तृत जानकारी देंगे. पास के तालाब में कुछ कागजों से भरी एक छोटी अलमारी मिली है. टेबल पर तीन खाली गिलास भी पड़े मिले. जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.'

  • 11:14 AM • 16 Jul 2024

    ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है: जवानों की सहादत पर राहुल गांधी

    जम्मू-कश्मीर में हुई सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है. लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं. हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है. 

     

  • 10:51 AM • 16 Jul 2024

    जीतन सहनी की हत्या पर दरभंगा पुलिस का क्या है कहना

    बिरौल थाना अंतर्गत बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा पुलिस ने अपडेट जारी किया है.

     

  • 10:20 AM • 16 Jul 2024

    आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

    VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'मुकेश सहनी के पिता की हत्या दुखद है, अफसोसजनक है. मैं सरकार की तरफ से आश्वासन देता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सरकार मुकेश सहनी के परिवार के साथ खड़ी है. यह बहुत दुखद है.'

     

  • 10:18 AM • 16 Jul 2024

    जीतन साहनी के घर के बाहर जुटी है भीड़

    बिहार के दरभंगा में जीतन साहनी के घर के बाहर का दृश्य. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मंगलवार रात को उनके बिहार स्थित आवास पर हत्या कर दी गई. 

     

  • 10:14 AM • 16 Jul 2024

    पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है: पप्पू यादव

    विकासशील इंसान पार्टी(VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है. एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या कर दी गई, इससे पहले मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर शारीरिक और यौन शोषण किया गया. बिहार के हर जिले में हत्या का सिलसिला और आज एक संघर्षशील नेता के पिता की हत्या. पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है. नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है?. मैं इस हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी, SPG ट्रायल की मांग करता हूं.'

     

  • 10:11 AM • 16 Jul 2024

    अपराधी बच नहीं पाएगा: सांसद गिरिराज सिंह

    बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, 'मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं और अपराधी बच नहीं पाएगा. राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.'

  • 10:08 AM • 16 Jul 2024

    बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं: मृत्युंजय तिवारी

    VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई. यह अत्यंत दुखद है. शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं.'

     

follow on google news
follow on whatsapp