राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ का गाना आया, एक खास बैठक भी हुई, पूरी डिटेल जानिए

NewsTak

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
social share
google news

Rahul Gandhi news: कांग्रेस इस वक्त इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) पार्टनर के साथ सीट शेयरिंग की चर्चाओं को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है. इसी के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 यानी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस ने इसके लिए शुक्रवार को एक गीत रिलीज किया है. इस गीत का टाइटल ‘सहो मत, डरो मत’ है. राहुल गांधी ने इस गाने का वीडियो खुद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है.

राहुल गांधी ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘हम पहुंचेंगे हर घर तक, न्याय का हक़, मिलने तक! गली, मोहल्ला, संसद तक न्याय का हक़, मिलने तक! सहो मत…डरो मत!’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा राहुल गांधी ने इस यात्रा को लेकर एक खास बैठक भी की है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को सिविल सोसाइटी के कई लोगों से मुलाकात की है. इसमें कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे. इस बैठक में राहुल गांधी के साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे.

क्या बात हुई?

इस बैठक की अंदर की डिटेल भी सामने आई है. तमाम संगठनों के लोगों ने राहुल गांधी के सामने दलितों और आदिवासियों के साथ पिछड़े वर्ग और महिलीओं से जुड़े मुद्दे उठाए. युवाओं के सामने बेरोजगारी के संकट और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं पर बात हुई. राहुल गांधी की तरफ से आश्वस्त किया गया कि अपनी यात्रा में वह न्याय की तमाम लड़ाई लड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने तमाम संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वो भी इस न्याय यात्रा का हिस्सा जरूर बनें.

ADVERTISEMENT

बाद में कांग्रेस ने इस बैठक के विजुअल और इससे जुड़ी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी साझा की.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT