राहुल गांधी के ठीक बगल में थीं सोनिया तभी पत्नी के साथ आए रेवंत रेड्डी और छू लिए पैर

NewsTak

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी के ठीक बगल में थीं सोनिया तभी पत्नी के साथ आए रेवंत रेड्डी और छू लिए पैर
राहुल गांधी के ठीक बगल में थीं सोनिया तभी पत्नी के साथ आए रेवंत रेड्डी और छू लिए पैर
social share
google news

गुरुवार को तेलंगाना में कांग्रेस ने इतिहास रचते हुए पहली बार अपनी सरकार बनाई. रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा मल्लू बी विक्रमार्क ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इस बीच में मंच पर एक गजब का नजारा देखने को मिला. रेवंत रेड्डी ने अपने परिवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से न सिर्फ मिलवाया, बल्कि पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

रेवंत रेड्डी अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर सोनिया गांधी के पास पहुंचे थे. उस वक्त सोनिया के ठीक बगल में राहुल गांधी और फिर प्रियंका गांधी खड़ी थीं.

रेवंत रेड्डी ने पहले सोनिया गांधी के पैर छुए फिर उनकी पत्नी ने भी उन्हें फॉलो किया. इस दौरान सोनिया उनकी पत्नी से हाथ मिलाती नजर आईं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि रेवंत अपने परिवार के दूसरे लोगों को भी गांधी परिवार से मिला रहे हैं. इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इस शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत अन्य नेता भी शामिल हुए. शपथ लेने के तुरंत बाद रेवंत रेड्डी ने बतौर सीएम दो फाइलों पर साइन कर कांग्रेस की छह चुनावी गारंटी लागू भी कर दी. इसके अलावा दूसरी फाइल पर साइन कर एक दिव्यांग महिला को नौकरी भी दी.

मुख्यमंत्री कार्यालय सह आधिकारिक निवास का नाम बदला

रेवंत रेड्डी ने सीएम बनते ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय सह आधिकारिक निवास का नाम बदल दिया. इसे पहले प्रगति भवन के रूप में जाना जाता था. अब इसका नाम ज्योतिबा फुले प्रजा भवन रखा गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT