पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल को घर जैसा बताकर फंसे सैम पित्रोदा, BJP घेरने लगी तो देने लगे ये सफाई!

न्यूज तक डेस्क

सैम पित्रोदा के 'पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल घर जैसा' बयान पर विवाद खड़ा हो गया. BJP ने इसे देश का अपमान बताया और कांग्रेस पर हमला बोला. पित्रोदा ने सफाई दी कि उनका मकसद साझा इतिहास और शांति पर जोर देना था.

ADVERTISEMENT

Sam Pitroda
सैम पित्रोदा (File Photo)
social share
google news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के एक नए बयान से सियासी हलचल मची हुई है. पित्रोदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में 'घर जैसा' महसूस होता है.

अब उनके बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर राष्ट्रीय हितों के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है. विवाद बढ़ने के बाद पित्रोदा ने अपनी बात को स्पष्टीकरण भी जारी किया है.

पित्रोदा ने क्या बयान दिया?

सैम पित्रोदा ने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा,

यह भी पढ़ें...

"मैं जब पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल गया, तो मुझे वहां घर जैसा लगा. वहां के लोग हमारे जैसे दिखते हैं, हमारे जैसे खाना खाते हैं, हमारे गाने पसंद करते हैं. हमें उनके साथ शांति और सद्भाव से रहना चाहिए."

विवाद बढ़ा तो सफाई देने लगे पित्रोदा

इस बयान को लेकर BJP ने उन पर निशाना साधा और इसे 'पाकिस्तान प्रेम' बता दिया. विवाद बढ़ने पर पित्रोदा ने अपने X अकाउंट पर सफाई दी. उन्होंने लिखा,

"मेरा मकसद साझा इतिहास और लोगों के बीच रिश्तों को उजागर करना था. मैंने कभी आतंकवाद, हिंसा या भू-राजनीतिक तनावों जैसी गंभीर चुनौतियों को नजरअंदाज करने की कोशिश नहीं की."

उन्होंने आगे कहा कि उनकी टिप्पणी 'विश्वगुरु' की अवधारणा पर सवाल उठाने और विदेश नीति को वास्तविक प्रभाव व शांति पर आधारित करने की थी. पित्रोदा ने कहा उनका इरादा किसी की पीड़ा को कम करना नहीं था, बल्कि ईमानदार संवाद और सहानुभूति को बढ़ावा देना था.

BJP ने किया तीखा हमला

BJP ने पित्रोदा के बयान को देश के सैनिकों और 140 करोड़ भारतीयों का अपमान बताया. पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा,

"क्या कोई देशभक्त यह कह सकता है कि आतंकवाद का गढ़ पाकिस्तान उसे घर जैसा लगता है? यह बयान कांग्रेस की पाकिस्तान के प्रति नरम रुख को दर्शाता है."

भंडारी ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकवादियों के साथ संबंध रखती है. उन्होंने हाफिज सईद और यासीन मलिक का जिक्र करते हुए कहा कि ये आतंकवादी कांग्रेस के साथ संपर्क की बात कर चुके हैं. 

BJP ने मांग की है कि गांधी परिवार को पित्रोदा के बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. भंडारी ने कहा, "राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चुप्पी उनकी स्वीकृति को दर्शाती है. वे भारतीय लोकतंत्र में अराजकता फैलाना चाहते हैं."

पित्रोदा ने क्या कहा इंटरव्यू में?

पित्रोदा ने अपने इंटरव्यू में भारत की विदेश नीति पर जोर देते हुए कहा था कि हमें अपने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाने चाहिए.

"पड़ोसी देश छोटे हैं, उन्हें मदद की जरूरत है. हिंसा और आतंकवाद की समस्याएं हैं. लेकिन हमें शांति और सहयोग पर ध्यान देना चाहिए," 

पहले भी दे चुके कई विवादित बयान

यह पहली बार नहीं है जब सैम पित्रोदा का कोई बयान विवाद का कारण बना हो. उनके बयानों को लेकर पहले भी कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी है. इस बार BJP ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोला है. दूसरी ओर, पित्रोदा ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया गया. 

    follow on google news