2018 के राज्यों के चुनाव में क्या थे एग्जिट पोल के आंकड़े और कितने सही साबित हुए?

अभिषेक

ADVERTISEMENT

Exit Poll 2018
Exit Poll 2018
social share
google news

Assembly Election Exit Poll 2018: देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए चुनाव के बाद 30 नवंबर एग्जिट पोल जारी हुए हैं. वैसे असली परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे, उसी में जीत-हार का फैसला होगा. तबतक अनिश्चितता बनी रहेगी. लेकिन लोगों के मन में एग्जिट पोल को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. इस बीच राजस्थान और मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल ने सबको चौंका दिया है. अलग-अलग एग्जिट पोल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों की जीत के संकेत दिखा दिए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल की साख पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

आज का सबसे बड़ा सवाल यह है की ये एग्जिट पोल सही हैं या गलत? आइए इस बात की पड़ताल 2018 के चुनावों के बाद हुए एग्जिट पोल की सटीकता के आईने से करते हैं.

1- मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के 2018 के चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 111, कांग्रेस को 113 और अन्य को 6 सीटें दी थी. सी-वोटर रिपब्लिक टीवी ने बीजेपी को 106, कांग्रेस को 118 और अन्य को 6 सीटें दी थी. CSDS-एबीपी न्यूज ने बीजेपी को 94, कांग्रेस को 126 और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी को 103, कांग्रेस को 125 और अन्य को 02 सीटें दी थी. CNX-टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 126 कांग्रेस को 89 और अन्य 15 सीटों का अनुमान था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बात नतीजों की करें तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा 114 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 109, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 2 तो अन्य के खाते में 5 सीटें गई थीं.

Madhya pradesh
Madhya Pradesh Exit Poll 2018

 

ADVERTISEMENT

2- राजस्थान

राजस्थान में 2018 के चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 55-72, कांग्रेस को 119-141 और अन्य को 0 सीटें दी थी. सी-वोटर रिपब्लिक टीवी ने बीजेपी को 60, कांग्रेस को 137 और अन्य को 3 सीटें दी थी. CSDS-एबीपी न्यूज ने बीजेपी को 83, कांग्रेस को 101 और अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी को 68, कांग्रेस को 123 और अन्य को 8 सीटें दी थी. CNX-टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 85 कांग्रेस को 105 और अन्य 9 सीटों का अनुमान था.

ADVERTISEMENT

नतीजों में कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वही बीजेपी को 73 और अन्य को 27 सीटें मिली थीं. यानी जो एग्जिट पोल कांग्रेस को काफी ज्यादा सीटें दे रहे थे उनसे हल्की सी चूक जरूर हुई.

Rajasthan
Rajasthan Exit Poll 2018

3- छत्तीसगढ़

तब छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 26, कांग्रेस को 60 और अन्य को 04 सीटें दी थी. सी-वोटर रिपब्लिक टीवी ने बीजेपी को 39, कांग्रेस को 45 और अन्य को 5 सीटें दी थी. CSDS-एबीपी न्यूज ने बीजेपी को 52, कांग्रेस को 35 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी को 36, कांग्रेस को 50 और अन्य को 04 सीटें मिलीं. CNX-टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 46 कांग्रेस को 35 और अन्य 9 सीटों का अनुमान था.

असली परिणामों में कांग्रेस को बम्पर जीत मिली थी. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 68 और अन्य को 7 सीटें मिली थी. यानी यहां अधिकतर एग्जिट पोल गलत ही साबित हुए थे.

Chhattisgarh
Chhattisgarh Exit Poll 2018

4- तेलंगाना

2018 में तेलंगाना में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने बीआरएस को 79-91, कांग्रेस को 21-33 और अन्य को 5-10 सीटें दी थी. सी-वोटर रिपब्लिक टीवी ने बीआरएस को 48-60, कांग्रेस को 47-59 और अन्य को 1-18 सीटें दी थी. News X-NETA ने बीआरएस को 57, कांग्रेस को 46 और अन्य को 16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. CNX-टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीआरएस को 66 कांग्रेस को 37 और अन्य 16 सीटों का अनुमान था.

रिजल्ट में बीआरएस की एकतरफा जीत हुई. प्रदेश की 119 सीटों में से बीआरएस को 88 सीटें मिली. कांग्रेस को 19 और अन्य को 12 सीटें मिली थी. यानी इस चुनाव को भी एग्जिट पोल एक्जेक्ट क्रैक नहीं कर पाए.

Telangana
Telangana Exit Poll 2018

5- मिजोरम

2018 में मिजोरम में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने MNF को 16-22, कांग्रेस को 8-12 और अन्य को 9-16 सीटें दी थी. सी-वोटर रिपब्लिक टीवी ने MNF को 16-20, कांग्रेस को 14-18 और अन्य को 0-3 सीटें दी थी. वही CNX-टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में MNF को 18 कांग्रेस को 16 और अन्य 6 सीटों का अनुमान लगाया था.

नतीजों में मिजो नेशनल फ्रन्ट(MNF) को 27 सीटें मिली थी. कांग्रेस को 4 और अन्य को 9 सीटें मिली थी. यहां एग्जिट पोल में एमएनएफ को बढ़त तो दिखाई गई थी लेकिन इतनी बड़ी जीत का आकलन नहीं दिख पाया था.

Mizoram
Mizoram Exit Poll 2018

कुल मिलाकर देखें तो एग्जिट पोल कमोबेश ये तो बताने में सफल हुए की किस राज्य में किस पार्टी को बढ़त है. इसके बावजूद ऐसे भी चुनाव रहे जहां तमाम एग्जिट पोल बुरी तरफ फ्लॉप हुए. इसलिए ऐसा बिलकुल मुमकिन है की इस बार भी एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम परिणाम से अलग नजर आएं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT