Telangana Election 2023 Exit Poll: प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, एग्जिट पोल का किस ओर इशारा?

NewsTak

30 नवंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का अंतिम चरण है. जिसमें तेलंगाना की 119 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव खत्म होने का इंतजार सभी को है. 30 नवंबर को चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल शुरू हो जाएंगे.

ADVERTISEMENT

Exit Poll 2023
Exit Poll 2023
social share
google news

Telangana Election 2023 Exit Poll: 30 नवंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का अंतिम चरण है. जिसमें तेलंगाना की 119 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव खत्म होने का इंतजार सभी को है. चाहे वह मध्यप्रदेश हो या राजस्थान या छत्तीसगढ़. दरअसल, 30 नवंबर को चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल शुरू हो जाएंगे. जिसमें लोग चुनाव परिणामों से पहले नतीजे जान लेने के लिए बेताब हैं. गौरतलब है कि सभी राज्यों के चुनावी नतीजे एकसाथ 3 दिसंबर को आएंगे.

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावों की तारीख 7 नवंबर से 30 नवंबर तक तय की थी. जिसमें 7 नवंबर को मिजोरम में वोटिंग के अलावा छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग हुई थी. 17 नवंबर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. वहीं 25 नवंबर को राजस्थान में उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हुआ. अब तीस नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होने का इंतजार किया जा रहा है.

एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाई थी रोक

चुनाव आयोग ने 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है. चूंकि राजनैतिक दल दूसरे राज्य के एग्जिट पोल के आधार पर वोटरों को प्रभावित न कर सकें. साथ ही मतदाता भी एग्जिट पोल के नतीजों से प्रभावित होकर वोटिंग न करें. इसलिए ये फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

क्या होता है एग्जिट पोल

एग्जिट पोल एक सर्वे है जो वोटिंग के बाद किया जाता है. जिसमें वोटिंग पैटर्न के आधार पर उम्मीदवारों के जीतने और हारने का अनुमान लगाया जाता है. यह वोटिंग से पहले आने वाले ओपिनियन पोल से अलग होते हैं और उनके मुकाबले ज्यादा सटीक माने जाते हैं. हालांकि, कई बार फाइनल नतीजे एग्जिट पोल के उलट भी होते हैं.

ओपिनियन पोल में केसीआर सरकार को बहुमत

ओपिनयन पोल के आंकड़ों के मुताबिक केसीआर की सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) फिर से सरकार बनाते दिख रही थी. जिसमें उसे राज्य की कुल 119 सीटों में से 49-61 सीटें मिलते हुए दिख रही थीं. वहीं राज्य में कांग्रेस को 43-55 सीटों के साथ टक्कर देते हुए दिखाया गया था. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 सीटों का है.

    follow on google news
    follow on whatsapp