तेजस में बैठ किसे हाथ दिखा वेव कर रहे थे पीएम मोदी? वायरल वीडियो का दूसरा पक्ष आया सामने

देवराज गौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाइट कांबैट एयरक्राफ्ट तेजस में उड़ान भरी है. नरेंद्र मोदी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.

ADVERTISEMENT

नरेंद्र मोदी के तेजस उड़ान को लेकर हुआ विवाद
नरेंद्र मोदी के तेजस उड़ान को लेकर हुआ विवाद
social share
google news

PM on Tejas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाइट कांबैट एयरक्राफ्ट तेजस में उड़ान भरी है. नरेंद्र मोदी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. तेजस में उड़ान भरने की तस्वीरों और वीडियो को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. प्रधानमंत्री मोदी के तेजस में उड़ान भरने को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो तेजस के अंदर बैठ कर हाथ हिलाते (👋 करते) नजर आ रहे हैं. कांग्रेस से जुड़े हैंडल्स और सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं कि बादलों के ऊपर पीएम किसे वेव कर रहे हैं.

तेजस की उड़ान भरते वक्त मोदी बादलों के ऊपर की सैर कर रहे थे, जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी के तेजस उड़ान को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज

इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीवाई ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो की एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा कि “बादलों के ऊपर पहली बार किसी को हाथ 👋 हिलाते देखा है”, क्या आप किसी और ‘पनौती’ को जानते हैं जो हवाई जहाज में बैठकर कैमरे के लिए ये सब करता हो?

पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने दिया जवाब

इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया ने इसका पलटवार करते हुए वीडियो के दूसरे हिस्से को शेयर किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी साथ में उड़ान भर रहे दूसरे तेजस विमान की ओर देखकर हाथ हिलाते दिख रहे हैं. अपनी पोस्ट में गौरव भाटिया ने लिखा “गधे गधे ही रहेंगे, मूर्खों के सरदार का छोटा मूर्ख. पीएम अपने फाइटर जेट के बगल में उड़ रहे फाइटर जेट को हाथ दिखा रहे थे. पायलट को देखो, वह भी हाथ हिला रहा है. कांग्रेस को भारत के गौरव से ईर्ष्या है. सबूत दो गैंग”.

 

शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते थे पीएम!

वहीं एक दूसरी पोस्ट में श्रीनिवास ने लिखा “वैसे तो प्रधानमंत्री जी बादलों के ऊपर दूसरे एयरक्राफ्ट में लगे कैमरे के लिए पोज दे रहे थे, लेकिन ठीक उसी वक्त बेंगलुरु में शहीद Capt. MV Pranjal की अंतिम यात्रा निकल रही थी. PM चाहते तो Tejas में फोटोशूट की जगह शहीद की अर्थी को कंधा दे सकते थे.” कैप्टन एम. वी. प्रांजल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp