हरियाणा में चोरों की गजब कलाकारी, एटीएम जस का तस लेकिन हो गई 10 लाख से ज्यादा की चोरी
Haryana ATM Theft Story: हरियाणा के धारूहेड़ा में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से चोरों ने हाईटेक तरीके से 10 लाख से ज्यादा की नकदी चुरा ली, वह भी बिना मशीन को नुकसान पहुंचाए. चोरों ने एटीएम की रिकॉर्डिंग सिस्टम और सिक्योरिटी को निष्क्रिय कर पूरी वारदात को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT

Haryana ATM Theft Story: हरियाणा के धारूहेड़ा क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एक्सिस बैंक के एक एटीएम में कुछ ऐसा हुआ जिससे पुलिस सोच में पड़ गई है. चोरों ने ना जानें कौन सी तकनीक का इस्तेमाल कर बिना एटीएम मशीन को कोई नुकसान पहुंचाए 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी चुरा ली. इस घटना के सामने आते ही पुलिस के लिए भी ये एक टास्क बन गया है. फिलहाल पुलिस को शक है कि चोरों ने साइबर हैकिंग और तकनीकी छेड़छाड़ के जरिए इस चोरी को अंजाम दिया है.
चोरों ने दिखाई तकनीकी चालाकी
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने पहले एटीएम की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रणाली को निष्क्रिय किया और फिर मशीन की सुरक्षा प्रणाली में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया. चोर केवल नकदी ही नहीं ले गए, बल्कि डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर), बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर और चेस्ट लॉक भी अपने साथ ले गए. इससे ये साफ पता चलता है कि चोरों के पास तकनीकी नॉलेज है और साथ ही उन्होंने इस पूरे वारदात को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है.
पीसी कोर क्या होता है?
एटीएम का पीसी कोर एक ऐसा तकनीकी सिस्टम होता है जो मशीन से नोटों की गिनती और वितरण की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है. यदि यह सिस्टम मौजूद न हो या इसे निष्क्रिय कर दिया जाए, तो एटीएम एक बार में ही पूरे बंडल या अधिक मात्रा में नोट निकाल सकता है, जिससे गड़बड़ी हो सकती है. इस सिस्टम तक पहुंचने के लिए एटीएम मशीन को खोलने की विशेष चाबी की आवश्यकता होती है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: भारत-पाक सीजफायर पर आया विनय नरवाल के पिता का रिएक्शन, बोले- जो फैसला लिया है वो..., सामने आई ये बात
शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
घटना की शिकायत गौरव कुमार बैसला ने दर्ज कराई, जो हिताची पेमेंट सर्विसेज कंपनी में कार्यरत हैं. यह कंपनी बैंकों के एटीएम की देखरेख करती है. गौरव ने बताया कि यह वारदात रिको ऑटो इंडस्ट्रीज के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में 30 अप्रैल को हुई. पुलिस ने शनिवार को सदर थाना में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा, "हम तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं ताकि चोरों की कार्यप्रणाली और पहचान का पता लगाया जा सके. आसपास के सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच जारी है."
एटीएम सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि चोर एटीएम के आंतरिक सॉफ्टवेयर तक कैसे पहुंचे और उन्होंने कितनी देर में चोरी को अंजाम दिया. इस घटना ने एटीएम की सुरक्षा प्रणाली में खामियों को उजागर किया है, जिससे बैंकों और संबंधित कंपनियों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का दबाव बढ़ गया है.
यह खबर भी पढ़ें: LoC पर शहीद हुए पलवल के दिनेश शर्मा ने 3 घंटे पहले अपने दोस्त से बताई थी ये बात, सुबह आई बुरी खबर