Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की सबसे हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर की किस्मत का फैसला आज

दिनेश बोहरा

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. सबसे हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा पर भी आज मतदान होना है. यहां से बीजेपी (BJP) के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी दूसरी बार मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस (Congress) ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है. वहीं, इस मुकाबले को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने रोचक बना दिया है.  

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मद्देनजर इस सीट पर 22 लाख 6 हजार 237 मतदाता रजिस्टर्ड है. जिले के 2 हजार 229 मतदान केंद्र और 25 सहायक मतदान केंद्रों समेत कुल 2 हजार 254 मतदान पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं.

क्या है इस सीट का जातीय समीकरण?

इस सीट पर जाट वोटर 4 से 4.50 लाख, एससी-एसटी 4 लाख और मुसलमान 2.50 लाख के करीब है. जबकि यहां 6 लाख मूल ओबीसी, 2.50 लाख राजपूत और वैश्य-ब्राह्मण 1.50 लाख हैं. श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह ने भी इसी सीट से चुनाव जीता. साल 1962 में राम राज्य परिषद और 1977 में जनता पार्टी से चुनाव जीतकर वह संसद पहुंचे. यहां से जनता दल के कल्याण सिंह कालवी भी चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास मिर्धा  भी 1991  में चुनाव जीते थे. 

साल 1952 से अब तक के परिणाम पर नजर डालें तो यहां जाट और राजपूत वोटर्स काफी अहम साबित होते हैं. जबकि मूल ओबीसी, राजपूत आदि मतदाताओं की भी निर्णायक भूमिका रहती है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT