AAP प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल ने सचिन पायलट को लेकर दिया ये आपत्तिजनक बयान, जानें क्या बोले?

चेतन गुर्जर

AAP on sachin Pilot: आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सचिन पायलट को गंदगी और कचरा कहते हुए कहा कि AAP के अंदर उनके लिए कोई जगह नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आपस में मलाई बांट कर खाते हैं. नवीन पालीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में होती […]

ADVERTISEMENT

AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने पायलट को लेकर दिया ये आपत्तिजनक बयान, जानें क्या बोले?
AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने पायलट को लेकर दिया ये आपत्तिजनक बयान, जानें क्या बोले?
social share
google news

AAP on sachin Pilot: आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सचिन पायलट को गंदगी और कचरा कहते हुए कहा कि AAP के अंदर उनके लिए कोई जगह नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आपस में मलाई बांट कर खाते हैं.

नवीन पालीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में होती है तो बीजेपी की मदद करती है और जब बीजेपी सत्ता में होती है तो कांग्रेस की मदद करती है. आम आदमी पार्टी जो वादे करती है उन्हें पूरा करती है. बीजेपी और कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए नवीन पालीवाल ने कहा यह दोनों ही पार्टियां ही और इनके शासन से जनता परेशान हो चुकी है.

आने वाले विधानसभा चुनाव के अंदर राजस्थान की जनता आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत देगी और आम आदमी पार्टी राजस्थान में सरकार बनाएगी. सचिन पायलट के लिए पूछे गए सवाल पर नवीन पालीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की ऐसी गंदगी को हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम ऐसी गंदगी को हमारी पार्टी में कोई जगह नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें...

पालीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा कि 4 साल से चूहे के बिल में छिपे पायलट अचानक कैसे बाहर आ गए. जिस दिन शपथ ली थी उस दिन से भ्रष्टाचार के खिलाफ क्यों नहीं लड़े. गौरतलब है कि मंगलवार ज्योतिबा फुले जयंती पर सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों के लिए शहीद स्मारक पर एक दिन का आमरण अनशन किया और वसुंधरा सरकार में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. पायलट ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में जनता से कहा था कि भाजपा सरकार के अंदर जो घोटाले हुए हैं, हमारी सरकार आने पर उनकी जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक उनकी जांच लंबित है. इसे ही लेकर उन्होंने अनशन किया था.

    follow on google news