महिला आरक्षण की चर्चाओं के बीच जानिए गहलोत सरकार में कितनी महिला मंत्री हैं?

Himanshu Sharma

Women’s Reservation: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly elections) हैं और इससे पहले देश में महिला आरक्षण और जातिगत जनगणना चर्चा के केंद्र में है. महिला आरक्षण (Women’s Reservation) में ओबीसी महिलाओं को कोटे की बात और जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में […]

ADVERTISEMENT

महिला आरक्षण की चर्चाओं के बीच जानिए गहलोत सरकार में कितनी महिला मंत्री हैं?
महिला आरक्षण की चर्चाओं के बीच जानिए गहलोत सरकार में कितनी महिला मंत्री हैं?
social share
google news

Women’s Reservation: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly elections) हैं और इससे पहले देश में महिला आरक्षण और जातिगत जनगणना चर्चा के केंद्र में है. महिला आरक्षण (Women’s Reservation) में ओबीसी महिलाओं को कोटे की बात और जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में यह सवाल स्वाभाविक उठता है कि ये सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी की राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में कितनी महिलाएं हैं और किस जातिगत समीकरण के आधार पर मंत्रिमंडल तैयार किया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल की बात करें तो इसमें कुल 28 मंत्री हैं. इनमें 19 कैबिनेट और 9 स्वतंत्र राज्य मंत्री हैं. इस मंत्रिमंडल में 3 महिला मंत्री भी शामिल हैं. जाति के आधार पर देखें तो मंत्रिमंडल में दो ब्राह्मण कैबिनेट मंत्री हैं व तीन वैश्य समुदाय से मंत्री हैं. इसमें दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री शामिल है.

मुख्यमंत्री खुद OBC कोटे से आते हैं

जाट समाज के कोटे से चार कैबिनेट मंत्री हैं और एक स्वतंत्र राज्य मंत्री है. अनुसूचित जाति कोटे से चार कैबिनेट मंत्री, अल्पसंख्यक कोटे से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री है. अनुसूचित जाति कोटे से तीन कैबिनेट और दो स्वतंत्र परिवार मंत्री हैं. एसबीसी गुर्जर कोटे से एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री है. क्षत्रिय कोटे से एक कैबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. एक यादव स्वतंत्र प्रभार मंत्री है. मुख्यमंत्री खुद ओबीसी कोटे से आते हैं.

ऐसा है गहलोत मंत्रिमंडल का जातिगत समीकरण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ओबीसी), बीडी कल्ला (ब्राह्मण), शांति धारीवाल (वैश्य), हेमाराम चौधरी (जाट), प्रसादी लाल मीणा (एसटी), लालचंद कटारिया (जाट), महेश जोशी (ब्राह्मण), रामलाल जाट (जाट), महेंद्रजीत सिंह मालवीय (एसटी), विश्वेंद्र सिंह (जाट), प्रमोद जैन भाया (वैश्य), रमेश चंद्र मीणा (एसटी), उदयलाल आंजना (ओबीसी), प्रताप सिंह खाचरियावास (क्षत्रिय), साले मोहम्मद (मुस्लिम), ममता भूपेश (अनुसूचित जाति), भजनलाल जाट (अनुसूचित जाति), टीकाराम जूली (अनुसूचित जाति), गोविंद मेघवाल (अनुसूचित जाति), शकुंतला रावत (एसबीसी), बृजेंद्र सिंह ओला (जाट), मुरारी लाल मीणा (एसटी), जाहिदा खान (अल्पसंख्यक), अर्जुन सिंह (एसटी), अशोक चांदना (एसबीसी), भंवर सिंह भाटी (क्षत्रिय), राजेंद्र यादव (ओबीसी), सुखराम बिश्नोई (ओबीसी) और सुभाष गर्ग वैश्य समाज से मंत्री हैं. कांग्रेस के कुल 99 विधायक चुनाव जीत कर आए हैं जिसमें एक विधायक आरएलडी का है जिन्हें राज्य मंत्री के रूप में रखा गया है. सुभाष गर्ग वैश्य समाज से सरकार में मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में फेर बदल होने से कई जातियों को अंदर और बाहर होना पड़ा था.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: क्या मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चलेगा ओवैसी का जादू? 40 सीटों पर AIMIM की नजर

    follow on google news