अजब-गजब: पीपल और बड़ के पेड़ की अनोखी शादी, कार्ड से दिया गया बुलावा, बारात में जमकर नाचे लोग
Unique Marriage: बारां जिले के अटरू स्थित ढोक तलाई स्टेडियम में एक अनोखी शादी चर्चा में बनी हुई है. यह अनोखी शादी किसी इंसान की नहीं बल्कि एक पेड़ की हुई है. जहां पेड़ की अनोखी शादी कराई गई. इसके लिए बाकायदा लोगों को कार्ड छपवाकर निमंत्रण भेजा गया. दूर-दराज के लोग शामिल हुए. इस […]
ADVERTISEMENT

Unique Marriage: बारां जिले के अटरू स्थित ढोक तलाई स्टेडियम में एक अनोखी शादी चर्चा में बनी हुई है. यह अनोखी शादी किसी इंसान की नहीं बल्कि एक पेड़ की हुई है. जहां पेड़ की अनोखी शादी कराई गई. इसके लिए बाकायदा लोगों को कार्ड छपवाकर निमंत्रण भेजा गया. दूर-दराज के लोग शामिल हुए. इस शादी में शामिल लोगों ने बाराती की तरह लुत्फ लिया. बता दें कि पीपल के पेड़ की शादी बरगद वृक्ष से कराई गई है.
जानिए इस अनोखे विवाह की पूरी कहानी
अटरू कस्बे के अंकुर प्रजापति के परिवार ने बड़-पीपल के पेड़ की शादी का आयोजन किया गया. इस समारोह में शामिल होने के लिए बारां जिले के कई स्थानों से रिश्तेदार पहुंचे. अटरू के ढोक तलाई स्टेडियम में एक परिवार लगभग 20 वर्षों से रह रहा है. लगभग 15 वर्ष पूर्व अंकुर प्रजापति के माता पिता द्वारा ढोक तलाई स्टेडियम में पीपल और बरगद के 2 पेड़ लगाए गए थे, जिनका पालन पोषण अपने परिवार के सदस्यों की तरह किया गया.
अनोखी शादी के साक्षी बने सैंकड़ों लोग
स्टेडियम के बाउंड्री निर्माण में भी उक्त पेड़ो को इस परिवार ने कटने नहीं दिया. जैसे ही ये पेड़ युवा अवस्था में पहुंचे तो इस अनूठी परम्परा के जरिये न सिर्फ दोनों का पाणिग्रहण किया. बल्कि बासन बिंदोरी के बाद गांव गुरु महेंद्र भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार से सप्तपदी फेरों के साथ पाणिग्रहण सम्पन्न करवाया. जिसके सैंकड़ों लोग साक्षी बने.