Rajasthan weather today: जयपुर, भरतपुर में लू और धूलभरी आंधी का अलर्ट, उदयपुर-कोटा में बारिश की संभावना

News Tak Desk

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी, जयपुर-बीकानेर में लू और धूल भरी आंधी का अलर्ट. उदयपुर-कोटा में बारिश की संभावना. जानें 20 से 23 मई का मौसम.

ADVERTISEMENT

Rajasthan weather today, Jaipur duststorm alert, heatwave in Bikaner, Udaipur rain forecast, Rajasthan temperature update
तस्वीर: AI
social share
google news

राजस्थान में मई की तपती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 मई के लिए राज्य के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी, लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

इन इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप

आज 20 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में पारा 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. दिन में तेज गर्म हवाएं (लू) चलेंगी, और रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

आंधी-बारिश की भी संभावना 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आज, उदयपुर और कोटा संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ तेज आंधी (40-50 किमी/घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार वाली धूलभरी आंधी

22 और 23 मई को दोपहर बाद जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ डस्ट स्टॉर्म आने की आशंका है. इसकी गति 40-50 किमी प्रति घंटे वाली हो सकती है. 

पिछले 24 घंटे का हाल 

  • सबसे ज्यादा बारिश: सहाड़ा (भीलवाड़ा) में 41 मिमी.
  • सबसे गर्म दिन: पिलानी – 46.4°C (नॉर्मल से 5°C ज्यादा).
  • सबसे गर्म रात: चूरू – न्यूनतम तापमान 32.8°C 
  • अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य भागों में मौसम शुष्क रहा. 

क्या रखें ध्यान?

  • दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें.
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें, पानी की बोतल साथ रखें.
  • बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें. 

    follow on google news
    follow on whatsapp