भीलवाड़ा: दूसरे की पत्नी पर दोस्ती का दबाव बना रहे अधेड़ का शव निर्वस्त्र हाल में मिला
Case of naked body found in Bhilwara revealed : राजस्थान (rajasthan news) के भीलवाड़ा (bhilwara news) जिले में एक अधेड़ का निर्वस्त्र शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. इधर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस एक दंपति और उनके […]
ADVERTISEMENT

Case of naked body found in Bhilwara revealed : राजस्थान (rajasthan news) के भीलवाड़ा (bhilwara news) जिले में एक अधेड़ का निर्वस्त्र शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. इधर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस एक दंपति और उनके दो साथियों में मिलकर अधेड़ की हत्या की है.
जिले के हमीरगढ़ थाना इलाके में पुलिस ने एक दिन पहले हुए राजू सुवालका हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
विवाहिता पर दोस्ती का दबाव बना रहा था युवक
थाना अधिकारी भंवर लाल जाट ने बताया कि महिला काली देवी पर मृतक राजू सूवालका दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. आए दिन वो उसे दोस्ती करने और प्रेमिका बनने के लिए दबाव देता था. यह बात महिला ने अपने पति को बताई.
पति-पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने का बनाया प्लान
इधर महिला काली देवी (19) ने अपने पति रतनलाल मीणा से राजू सुवालका की हरकतों के बारे में बताया. इधर पति-पत्नी ने राजू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसमें रतनलाल ने अपने दोस्त सुनिलसिंह (19) और लोकेश शर्मा (30) की मदद ली.
यह भी पढ़ें...
ऐसे दिया घटना को अंजाम
योजना के तहत रतन पत्नी काली और दोस्तों के साथ बनास नदी के किनारे पहुंचा. यहां काली ने राजे को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. राजू को लगा कि काली दोस्ती के लिए मान गई है. वो अपनी कार लेकर बनास नदी तक पहुंचा. वहां पहले से छिपे रतन और उसके दोस्तों ने वहां पड़ी लकड़ियों से राजू पर हमला शुरू कर दिया. उसे बुरी तरह से पीटा. उसके कपड़े खोलकर फेंक दिए और उसे निर्वस्त्र कर हाथ-पैर बांधकर फरार हो गए.
नदी के किनारे निर्वस्त्र शव मिलने मची सनसनी
इधर नदी के किनारे निर्वस्त्र शव मिलने पर सनसनी मच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त मंडपीया चारणान निवासी राजुलाल सुवालका (48) के रूप में की. राजू हमीरगढ़ में एक कपड़ा रिवाइडिंग फैक्ट्री चलाता था और यहीं काली काम करने गई थी. यहीं वो उसपर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था.
यह भी पढ़ें:
Jaipur: किन्नर से मोहब्बत करता था प्रेमी, बेवफाई नहीं कर पाया बर्दाश्त, कर डाली ये हरकत