खाजूवाला गैंगरेप केस: युवती के पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुआ दलित परिवार, इन बातों पर बनी सहमति
Dalit Girl Gangraped In Bikaner: बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप कर हत्या के मामले में परिवार मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए तैयार हो गया है. इस वारदात में नामजद आरोपियों में दो पुलिस कांस्टेबल का नाम भी शामिल है जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के बाद युवती […]
ADVERTISEMENT

Dalit Girl Gangraped In Bikaner: बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप कर हत्या के मामले में परिवार मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए तैयार हो गया है. इस वारदात में नामजद आरोपियों में दो पुलिस कांस्टेबल का नाम भी शामिल है जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के बाद युवती का परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ा हुआ था और शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं होने दे रहा था. लेकिन अब प्रशासन के साथ उनकी सहमति बन गई है.
प्रशासन ने युवती के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है जिस पर परिवार की भी सहमति बन गई है. इसके अलावा मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को पुलिस की निगरानी में रखा जाएगा. वहीं मामले की जांच के लिए सरकार एसआईटी गठित करने पर भी राजी हो गई है जिसके बाद परिवार युवती के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हो गया.
कोचिंग जा रही युवती को किडनैप कर किया था गैंगरेप
20 वर्षीय युवती खाजूवाला के पास के एक गांव की रहने वाली थी. वह कंप्यूटर क्लास के लिए आती थी तो मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई पिछले 15 दिनों से उसका पीछा कर रहा था. आरोप है कि मंगलवार सुबह जब पीड़िता कोचिंग क्लास पहुंची तो दिनेश ने खाजूवाला थाने के दो कांस्टेबलों भागीरथ विश्नोई और मनोज विश्नोई के साथ मिल कर उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसे अपने घर पर ले जाकर तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया और हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें...
युवती के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद युवती का शव खाजूवाला के सिनेमा हॉल के पास ले जाकर फेंक दिया. ताकि हत्या और सामूहिक बलात्कार के जुर्म को छिपाया जा सके. फिलहाल एसपी तेजस्विनी गौतम समेत कई पुलिस अधिकारी और पांच थानों का जाब्ता खाजूवाला में मौजूद हैं.