CBSE 12th result: कबड्डी की नेशनल प्लेेयर जसोदा की 12th की मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप
कबड्डी की नेशनल प्लेेयर जसोदा चौधरी ने 12वीं में भी झंडे गाड़ दिए हैैं. जसोदा ने बताया कि 12th की परीक्षा से ठीक 15 दिन पहले कबड्डी खेलने के लिए कर्नाटक गई थीं. वापस लौटते ही पढ़ाई में जुट गई. जशोदा का कहना है कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है.
ADVERTISEMENT

CBSE 12th result 2024: सीबीएसई 10th और 12th का रिजल्ट घोषित होने के बाद बाड़मेर के हुकमाराम के घर में खुशियों (CBSE Topper 2024) की लहर दौड़ गई. जिस बेटी के बालों पर लोग ताने दिया करते थे, रिश्तेदार अक्सर कुछ न कुछ बोलते थे आज वही लोग उसकी तरीफ करते नहीं थक रहे हैं. वजह है ने खेल के साथ पढ़ाई पर फोकस कर CBSE 12th में ऐसे नंबर लाए हैं कि हर युवा इंस्पायर है. जसोदा ने 3 सब्जेक्ट्स में पूरे के पूरे नंबर हासिल किए हैं. बाकी दो विषयों में एक में 94 और दूसरे में 98 नंबर मिले हैं. इस तरह जसोदा चौधरी को 98.40% अंक मिले हैं. जसोदा ने इन अंकों के साथ बांसवाड़ा जिले को टॉप किया है.
जसोदा कबड्डी की नेशनल प्लेयर भी हैं. यानी खेल को फोकस करने के साथ जसोदा ने पढ़ाई भी जमकर की और ये मुकाम हासिल किया. जशोदा का कहना है कि उन्हें विश्वास था कि वह बेहतर अंक लाएगी, लेकिन इतना नंबर मिलेगा कि जिले को ही टॉप कर जाएंगी इसका अंदाजा नहीं था.
बॉय कट बालों पर लोग मारते थे ताने
जसोदा ने बताया कि उनके बॉय कट बालों पर लोग अक्सर ताने कसते थे. जसोदा के पैरेंट्स को भी लोग ताने दिया करते थे. हालांकि पहले कबड्डी की नेशनल प्लेयर बन और फिर 12th में 98.40 परसेंट अंक पाकर इन लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया.
जसोदा ने बताया कि 12th की परीक्षा से ठीक 15 दिन पहले कबड्डी खेलने के लिए कर्नाटक गई थीं. वापस लौटते ही पढ़ाई में जुट गई. जशोदा का कहना है कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है.
पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी
जसोदा ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है. गेम चाहे कोई भी हो खेलना चाहिए. हालांकि पढ़ाई पर अपना फोकस बनाए रखना चाहिए. मॉक टेस्ट के साथ नियमित रूप से पढ़ाई करने का ही नतीजा है कि आज ये मुकाम हासिल हुआ है. 3 भाई बहनों में सबसे छोटी जशोदा के पिता हुकमाराम शिव क्षेत्र की नागड़दा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. मां मोहनी देवी गृहिणी हैं. सबसे बड़ा भाई रमेश और बड़ी बहन सीमा नीट की तैयारी कर रहे हैं.