शेखावत की बढ़ने वाली हैं मुश्किल? गहलोत बोले- हमने संजीवनी घोटाले में भी की हैं ईडी जांच की मांग
Gehlot demand for ED: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार घेरने में लगे हुए हैं. अब उन्होंने संजीवनी घोटाले में ईडी की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि हमने ईडी को संजीवनी सहकारी घोटाले […]
ADVERTISEMENT

Gehlot demand for ED: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार घेरने में लगे हुए हैं. अब उन्होंने संजीवनी घोटाले में ईडी की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि हमने ईडी को संजीवनी सहकारी घोटाले की जांच करने के लिए कहा है, लेकिन वे इसकी जांच करने को तैयार नहीं हैं. अगर ईडी निष्पक्ष है तो हम उसका स्वागत करेंगे.
उन्होंने कहा कि ईडी को जिस तरह लोगों को टारगेट करने के लिए लिस्ट दी जा रही है, वह गलत है. हम ईडी से नहीं डरेंगे. विपक्ष ने राजस्थान में कुछ नहीं किया है. चुनाव नजदीक आने के साथ वे पेपर लीक के बारे में बोलने जैसे गैर-मुद्दों को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
गहलोत ने कहा कि पेपर लीक करने वालों को माफिया को पकड़ लिया है. अब चुनाव नजदीक हैं तो हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि सांप्रदायिक शांति बनी रहे. बीजेपी- आरएसएस का नफरत फैलाना ही एजेंडा है. हमने पुलिसिंग में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. साथ ही सुनिश्चित किया है कि सभी एफआईआर दर्ज की जाएं. हमने थानों में स्वागत कक्ष बनाया है जो पहले नहीं था. हम चाहते हैं कि अगर किसी को परेशानी महसूस हो तो वह इसकी सूचना दे.