Video: सरक नहीं पा रहा था 75 किलो का अजगर, कर्मचारी ने पूंछा खींचा तो हैरान करने वाला नजारा आया सामने
चित्तौड़गढ़ के बस्सी नाका क्षेत्र में 15 फीट लंबे और 75 किलो वजनी अजगर ने एक कुत्ते को निगल लिया। भारीपन के कारण बेसुध पड़े अजगर को वन विभाग ने मशक्कत के बाद पकड़कर जंगल में छोड़ा.
ADVERTISEMENT

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 75 किलो वजनी और 15 फीट लंबा एक अजगर दिख रहा है जिसके पेट में एक बड़ा जीव है. वो सरक नहीं पा रहा है. वन विभाग के कर्मचारियों ने जब उसकी पूंछ पकड़कर खींचा तो उसने सब उगल दिया.
अजगर ने जैसे ही अपना भोजन उगला तो वो कोई और नहीं बल्कि एक बड़ा डॉगी था. अजगर के पेट में रहने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. अजगर के पेट में कुत्ता का वजन इतना हो गया था कि वो चल भी नहीं पा रहा था.
ये है पूरा मामला
चित्तौड़गढ़ के बस्सी नाका क्षेत्र के संग्रामपुरा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विशालकाय अजगर ने एक कुत्ते को निगल लिया. जिस खेत में अजगर पड़ा था उसके मालिक ने अपने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें...
इस घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. बाड़ के पास होने के कारण अजगर को पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो रहा था. अजगर ने वन विभाग के अधिकारियों पर कई बार हमला भी किया. जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और भी जटिल हो गया.
लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे चित्तौड़गढ़ के मेढ़की महादेव जंगल में ले गई, जंगल में पहुंचने के लगभग 50 मिनट बाद, अजगर ने अपने भारीपन को कम करने के लिए निगले हुए कुत्ते को वापस उगल दिया. तब तक कुत्ते की जान जा चुकी थी.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
OMG: गांव में निकले 20 फीट लंबे अजगर ने बकरे को निगला, लोग बोले- गजब, ये तो ऐनाकोंडा है..