OMG: गांव में निकले 20 फीट लंबे अजगर ने बकरे को निगला, लोग बोले- गजब, ये तो ऐनाकोंडा है..
Shivpuri News: शिवपुरी जिले के काली पहाड़ी गांव में अचानक एक खतरनाक 20 फुट के अजगर ने बकरा निगल लिया. पहली बार अजगर के दिखने की खबर जैसे ही गांव में लगी दहशत का माहौल बन गया. सूचना लगते ही सर्प मित्र सहित ग्रामीणों मौके पर पहुंचें, लेकिन तब बकरा दम तोड़ चुका था. जानकारी […]
ADVERTISEMENT

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के काली पहाड़ी गांव में अचानक एक खतरनाक 20 फुट के अजगर ने बकरा निगल लिया. पहली बार अजगर के दिखने की खबर जैसे ही गांव में लगी दहशत का माहौल बन गया. सूचना लगते ही सर्प मित्र सहित ग्रामीणों मौके पर पहुंचें, लेकिन तब बकरा दम तोड़ चुका था.
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के ग्राम पंचायत काली पहाड़ी में अचानक 20 फुट लंबे अजगर ने बकरा निकल लिया. निगलने के कुछ देर बाद ही बकरे ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी लगते ही नरवर के सर्व मित्र सलमान पठान को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई. पठान तुरंत गांव पहुंचे और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खतरनाक अजगर को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया.
गांव वालों ने अजगर को समझा एनाकोंडा
सर्प मित्र ने बताया कि इतना बड़ा अजगर आसानी के साथ 12 साल के बच्चे तक को निगल सकता है. इस सांप की लंबाई 20 से 22 फुट तक की है. गांववाले इतना बड़ा सांप पहली बार देख कर घबरा गये थे. हैरानी में वे कहने लगने कि गांव में एनाकोंडा सांप निकल आया है. सांप के पकड़े जाने पर पूरे गांव ने राहत की सांस ली और सर्प मित्र पठान को दिल से धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें...
नदी में तैरता मिला पत्थर लोग मानने लगे चमत्कार
दुनिया में कितनी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जो वैज्ञानिक नियमों को धता बताती हैं. ऐसी घटनाएं हमारे सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेती हैं और हमें आश्चर्य चकित कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना जबलपुर में नर्मदा नदी के जिलहरी घाट पर देखने को मिली. यहां करीब 5-7 किलो के दो तैरते पत्थर सभी के आकर्षक का केंद्र बने हुये हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग, याद आया रामसेतु