चित्तौड़गढ़: टिकट पर रार के बीच चंद्रभान आक्या ने BJP आलाकमान को दिया ये मैसेज! 6 को करेंगे नामांकन
BJP Leader Chandrabhan Singh Akya: चित्तौड़गढ़ विधानसभा से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या (Chandrabhan Singh Akya) बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. पार्टी ने यहां नरपत सिंह राजवी को उम्मीदवार बनाया है. चन्द्रभान सिंह आक्या को बीजेपी (BJP) के शीर्ष नेताओं ने बेगूं से टिकट देने की बात कही थी लेकिन वह इस […]
ADVERTISEMENT

BJP Leader Chandrabhan Singh Akya: चित्तौड़गढ़ विधानसभा से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या (Chandrabhan Singh Akya) बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. पार्टी ने यहां नरपत सिंह राजवी को उम्मीदवार बनाया है. चन्द्रभान सिंह आक्या को बीजेपी (BJP) के शीर्ष नेताओं ने बेगूं से टिकट देने की बात कही थी लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए. अब आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए बीजेपी आलाकमान को सख्त मैसेज देने की कोशिश की है.
चंद्रभान सिंह आक्या अब 6 नवंबर को नामांकन भरेंगे. उन्होंने चित्तौड़गढ़ वासियों से अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा, “समस्त विधानसभा वासियों से विनम्र अपील है कि आप सभी वरिष्ठजन एवं भाई- बहनों के सानिध्य में अपना नामांकन सोमवार को भरने जा रहा हूं. आप सभी अधिक से अधिक संख्या में नामांकन रैली में पधारकर आशीर्वाद देवें ऐसी प्रार्थना है.”
मेरे समस्त चित्तौड़गढ़ विधानसभा वासियों से विनम्र अपील है कि, आप सभी वरिष्ठजन एवं भाई- बहनों के सानिध्य में अपना नामांकन दिनांक 6 नवंबर, सोमवार को भरने जा रहा हूं..
आप सभी अधिक से अधिक संख्या में नामांकन रैली में पधारकर आशीर्वाद देवें ऐसी प्रार्थना है..!@BJP4India @AmitShah… pic.twitter.com/68J4RDDALA
— MLA Chandrabhan Singh Aakya (@mlacbsaakya) October 30, 2023
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
चन्द्रभान सिंह आक्या ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी ने पुरानी दुश्मनी के चलते मेरा टिकट काटा है. वहीं आक्या की नाराजगी के जवाब में सीपी जोशी ने कहा, “बीजेपी में कोई व्यक्ति निर्णय नहीं लेता, बल्कि सभी निर्णय सामूहिक होते हैं. मैं कह सकता हूं कि जिस प्रकार की सूची आई उससे लोगों में उत्साह है. परिवार के लोग हैं सब मिलकर काम करेंगे.”
यह भी पढ़ें...
चंद्रभान ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन
जैसे ही सीटिंग विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट कटा तो उनके समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मगर जैसे-जैसे वक्त बीतता गया उनका विरोध करने का तरीका भी बदलता गया. अब चंद्रभान आक्या ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान करते हुए नामांकन भरने की तारीख तक बता दी है. ऐसे में उन्होंने बगावत का यह तरीका अपनाते हुए बीजेपी आलाकमान को टेंशन में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: चौथी लिस्ट के इन नामों पर राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, पूछे ये सवाल!