Churu: स्कूली बच्चों से भरी कैम्पर गाड़ी पलटी, 3 की मौत 30 घायल, टीचर की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे थे सभी

विजय चौहान

Churu: चूरू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. घटना साहवा कस्बे नाथों की ढाणी के पास की है, जहां हादसे में एक छात्र सहित दो लोगों की  मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

Churu
Churu
social share
google news

Churu: चूरू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. घटना साहवा कस्बे नाथों की ढाणी के पास की है, जहां हादसे में एक छात्र सहित दो लोगों की  मौत हो गई, वहीं इस हादसे में मेघसर के सरकारी स्कूल के 30 बच्चे घायल हो गए. हादसे में 5 स्कूली छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका प्राथमिक उपचार कर हाई सेंटर रेफर कर दिया गया.

दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब बच्चे शिक्षक भागुराम मेघवाल की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे थे. रास्ते में टीचर की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूली बच्चों से भरी कैंपर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. इनमें से 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में नाथों की ढाणी के पास हुआ.

हादसे में स्टूडेंट की मौत

तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया, मेघसर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर भागूराम का बुधवार को रिटायरमेंट था. उनके प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मेघसर गांव से स्कूली बच्चों के साथ ही कई लोग जा रहे थे. इसी दौरान नाथों की ढाणी के पास संतुलन बिगड़ने से बोलेरो कैंपर पलट गई. हादसे में एक बच्चे और एक ग्रामीण की मौत हो गई और 2 दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. गंभीर हालत में घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने लीलकी निवासी कृष्णा मीणा (50) और मेघसर निवासी आदित्य (12) को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

कई बच्चों की हालात गंभीर

हादसे में घायल 19 बच्चों को तारानगर के सरकारी अस्पताल में और 6 को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बच्चे को सावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन गंभीर घायल राहुल (15), मोनिका (10) और रौनक (11) को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया. इनमें से राहुल (15) की हालत गंभीर होने पर उसे यहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हनुमान जयपाल, सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी सहित अस्पताल के अनेक डॉक्टर अस्पताल पहुंच गए.

    follow on google news
    follow on whatsapp