सीएम गहलोत ने दो बार लिया प्रधानमंत्री का नाम, सचिन पायलट के लगे नारे तो लोगों को कराया चुप
Rajasthan Politics: टोंक के निवाई में हुई प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया. तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) जिंदाबाद के नारे लगने लगे. ऐसे में अशोक गहलोत उखड़ गए व उन्होंने मंच से ही लोगों को कई बार शांत रहने की […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: टोंक के निवाई में हुई प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया. तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) जिंदाबाद के नारे लगने लगे. ऐसे में अशोक गहलोत उखड़ गए व उन्होंने मंच से ही लोगों को कई बार शांत रहने की हिदायत दी. तो दूसरी तरफ अपने भाषण के दौरान उन्होंने दो बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. इसके अलावा कई बार प्रधानमंत्री बोलकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा देश में खराब माहौल बन रहा है. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही है .भाजपा को लेकर कहा कि 9 साल सत्ता में आए उन लोगों को हो गए. जो वादे किए थे, आज भी वो वादे पूरे नहीं हुए. इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई सहित केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान के लोग सजग हैं. राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लोग अप्रिशिएट कर रहे हैं. आगे भी सरकार की योजनाएं आती रहेगी. दलित हो, पिछड़ा हो, आदिवासी हो सरकार ने किसी के लिए कोई कमी नहीं रखी. जिसे जो मांगा उसको वो दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कहा था कि आप मांगते मांगते थक जाओगे और मैं देते-देखे नहीं थकूंगा.
राजस्थान नंबर वन: गहलोत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मिशन 2030 रखा. सरकार ने 50 लाख लोगों से फीडबैक लिया. कोरोना में मैंने कहा था कि कोई भूखा नहीं सोएगा. तो सरकार ने बेहतर काम किया. प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोया. सभी का बेहतर इलाज हुआ. सरकार ने कोई कमी नहीं रखी. सरकार ने 2030 का मिशन सोच समझ कर बनाया है. राजस्थान अब पहले वाला राजस्थान नहीं रहा है. अब राजस्थान बदल चुका है. अब राजस्थान शिक्षा के अंदर स्वास्थ्य के अंदर देश में पहले स्थान पर है. जबकि अधिकांश क्षेत्रों में राजस्थान नंबर वन है. भारत में राजस्थान के विकास दर सबसे बेहतर हैं.
यह भी पढ़ें...
राजस्थान तेजी से प्रगति कर रहा : गहलोत
सीएम ने कहा प्रदेश सरकार की जीडीपी 6000 करोड़ की बढ़ चुकी है. राजस्थान की जीडीपी आने वाले 2030 तक 30 लाख करोड़ की हो जाएगी. राजस्थान तेजी से प्रगति कर रहा है. इसलिए सरकार आए दिन नई योजना शुरू कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को आश्चर्य है कि जो घोषणाएं सरकार ने बनाई चाहे वो सड़क की हो, स्वास्थ्य की हो, मेडिकल कॉलेज की हो, मेडिकल की हो, सभी योजनाओं को सरकार ने लागू करने का काम किया. ऐसा पहली बार राजस्थान में देखने को मिल रहा है.
पायलट का नाम लेते हुए बोले गहलोत
सीएम गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने सही कहा है. गांधी परिवार से 30 साल से कोई भी सदस्य ना मुख्यमंत्री बना, ना ही प्रधानमंत्री बना. कांग्रेस का कार्यकर्ता यह परिवार सभी जाति धर्म लोगों के साथ है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते कहा कि गांधी परिवार का नाम क्यों लेना पड़ता है. आप क्या डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों से पूछो कि आजादी में उन्होंने एक उंगली भी कटाई थी. भाजपा की केंद्र सरकार में घमंड है, वो केवल मार्केटिंग करते हैं. लेकिन कांग्रेस की प्रत्येक योजना आम आदमी गरीब को मजदूर के लिए है.