Rajasthan Congress Manifesto: 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 4 लाख नौकरियां समेत घोषणा-पत्र की 9 मुख्य बातें, जानें
Rajasthan Congress Manifesto: कांग्रेस ने चुनाव से 4 दिन पहले अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में सबसे ज्यादा चर्चा चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) को लेकर है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Congress Manifesto: 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 4 लाख नौकरियां समेत घोषणा-पत्र की 9 मुख्य बातें, जानें
Rajasthan Congress Manifesto: कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव (Rajasthan Election) से अपना घोषणापत्र (Rajasthan Congress Manifesto) जारी किया. जिसे जन घोषणा पत्र-2 नाम दिया गया. कांग्रेस ने चुनाव से 4 दिन पहले अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में सबसे ज्यादा चर्चा चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा को लेकर है, जिसकी राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया गया है. इसके अलावा 4 लाख पदों पर नई सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. किसानों के लिए 2 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा किया है.
आइए आपको बताते हैं कांग्रेस के घोषणापत्र की 9 बड़ी बातें
युवाओं के लिए वादे
-
- पांच साल में दस लाख रोजगार के अवसर
- चार लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती होगी.
- पंचायत स्तर पर भर्ती की योजना लाएंगे.
महिलाओं के लिए वादे
-
- पब्लिक प्लेस पर CCTV कैमरे.
- हर गांव/वार्ड में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति.
- रोडवेज बसों में वर्तमान छूट के अलावा नि:शुल्क यात्रा के लिए हर महीने एक फ्री कूपन.
शिक्षा के लिए वादे
-
- शिक्षा की गारंटी कानून लाकर RTE के तहत 8वीं के स्थान पर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए
-
- चिरंजीवी योजना में बीमा राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए वार्षिक करने की घोषणा
- संतान सुख से वंचित दंपतियों को राहत देने के लिए आईवीएफ पैकेज नि:शुल्क
कर्मचारियों के लिए
-
- OPS निरंतर जारी रखने के लिए कानून
- चयनित वेतनमान(9-18-27) के बाद चौथे चयनित वेतनमान का प्रावधान करेंगे
- मंत्रालयिक सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्याओं का समाधान
जातिगत जनगणना
-
- समान सामाजिक कल्याण की भावना पर आधारित नीति निर्माण हेतु वास्तविक जनसंख्या के आधार पर लाभ देने के लिए जाति आधारित जनगणना
श्रम और छोटे व्यापार के लिए
-
- मनरेगा योजना का विस्तार कर काम के दिनों की संख्या 150 करने का वादा
- इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में काम के दिनों की संख्या 150 करने का वादा
- व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 5 लाख का ब्याज मुक्त ऋण
- ऑटो-टैक्सी चालकों को गिग वर्कर्स कल्याण अधिनियम में शामिल के लिए कानून में संशोधन.
शहरी विकास
-
- 2 निकटतम शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन
इंफ्रास्ट्रक्चर
-
- 100 व्यक्तियों से ज्यादा की आबादी वाले गांव-ढाणियों को सड़क मार्ग से जोड़ने का वादा
ADVERTISEMENT