कैबिनेट बैठक में लिए गए कई फैसले, गहलोत सरकार ने किया ये अहम फैसला, जानें

राजस्थान तक

Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए. सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कच्ची बस्तियों को पट्टे दिए जाने के प्रस्ताव पर फैसला हुआ. जिसके बाद प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में नई अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. इस दौरान उन्हीं बस्तियों को सर्वे में शामिल किया […]

ADVERTISEMENT

'कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहता था लेकिन...' CM गहलोत ने पहली बार बताई अपने मन की बात
'कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहता था लेकिन...' CM गहलोत ने पहली बार बताई अपने मन की बात
social share
google news

Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए. सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कच्ची बस्तियों को पट्टे दिए जाने के प्रस्ताव पर फैसला हुआ. जिसके बाद प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में नई अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. इस दौरान उन्हीं बस्तियों को सर्वे में शामिल किया जाएगा, जो 31 दिसंबर 2021 तक बसी हो.

शहरी क्षेत्रों में 31 दिसंबर 2021 तक बसी कच्ची बस्तियों के सर्वे के बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे जारी होंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से देखें तो यह वोट के लिहाज से भी अहम है. इस फैसले के बाद इन बस्तियों में बिजली-पानी के कनेक्शन उपलब्ध हो सकेंगे. 

वहीं, बहुमंजिला भवनों को पीएचईडी से जल कनेक्शन देने का भी फैसला लिया गया. जलदाय विभाग की ओर से बनाई गई पॉलिसी के आधार इन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. साथ ही स्व. रामनारायण चौधरी के नाम पर कृषि महाविद्यालय मण्डावा का नामकरण, सांगानेर तहसील में गौशाला को निशुल्क भूमि आवंटन और भील समाज विकास समिति भीलवाड़ा को सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः पायलट ने खोला मोर्चा, इधर गहलोत बोले- आलाकमान कर चुका है मेरे काम की तारीफ

    follow on google news