Heavy Rain: उदयपुर से लेकर जयपुर तक...पुरे प्रदेश में सैलाब जैसा मंजर, पानी में डूबने लगा राजस्थान, अभी और बरसेगा कहर!

न्यूज तक

Weather Updates: राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है, सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन तक पानी में डूबे हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहरों की सड़कें नदियों जैसी बह रही हैं और नाले उफान पर हैं. हालत ये हो गई है कि कारें माचिस के डिब्बे की तरह बह रही हैं और रेलवे स्टेशन, स्कूल, गलियां सब पानी में डूब चुके हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

राजसमंद में बहती कार, पानी ने दिखाया विकराल रूप

राजसमंद में जो नज़ारा देखने को मिला, उसने लोगों की रूह कंपा दी. यहां इतनी तेज बारिश हुई कि कारें बहने लगीं. पानी का बहाव इतना तेज था कि एक कार देखते ही देखते सड़क से फिसलकर पानी में बह गई. सोचिए जो लोग उस वक्त वहां मौजूद रहे होंगे उनके लिए यह कितना खौफनाक पल रहा होगा.

कोटा में चंबल ने छीनी ज़िंदगियां

कोचिंग हब के रूप में मशहूर कोटा में भी हालात बदतर हो गए. चंबल नदी में अचानक इतना उफान आ गया कि सुल्तानपुर के पास निमोद हरीजी गांव में मछली पकड़ने गए 6 लोग नदी में फंस गए. उनमें से 5 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। अब तक 3 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें...

जोधपुर का रेलवे स्टेशन डूबा

जोधपुर में गलियों में ऐसा पानी बह रहा है जैसे किसी डैम से छोड़ा गया हो. महामंदिर इलाका और रेलवे स्टेशन पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. सिर्फ 2 घंटे की बारिश में रेलवे ट्रैक तक पानी में डूब गया. टिकट खिड़की के पास तक पानी भर गया है. लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.

उदयपुर में स्कूली बच्चों की जान खतरे में

उदयपुर के हबोयाना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्चों से भरी एक स्कूली बस पानी से भरे अंडरपास में फंस गई. गनीमत रही कि समय रहते ट्रैक्टर की मदद से बस को रेस्क्यू कर लिया गया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

जयपुर के मेट्रो लाइन के नीचे बना विशाल गड्ढा

गुलाबी नगरी जयपुर में बारिश ने सड़कों की पोल खोल दी. सिविल लाइन इलाके में रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा बन गया कि उसके नीचे से गुजर रही मेट्रो लाइन तक खतरे में आ गई. ये अकेला गड्ढा नहीं है, शहरभर की कई सड़कें अंदर से टूट चुकी हैं। इन हालातों ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अभी और कहर बाकी है

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोटा, अजमेर और जोधपुर डिवीजन में आज भी भारी बारिश हो सकती है. वहीं, आने वाले कुछ दिन जोधपुर, बीकानेर और अजमेर में भी तेज बारिश का अनुमान है.

    follow on google news
    follow on whatsapp