13 दिनों से आंतकियों की कैद में हैं जयपुर के प्रकाश जोशी, रोता-बिलखते परिवार ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार!

न्यूज तक

Jaipur News: जयपुर के प्रकाश चंद जोशी पिछले 13 दिनों से माली में आतंकियों कबजे में कैद हैं. इसके बाद से परिवार को अब अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजन पीएम मोदी से उनके साथ ही 2 अन्य भारतीय लागों के रिहाई की गुहार लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Jaipur News
जयपुर के चित्रकूट इलाके के रहने वाले हैं प्रकाश जोशी. (PHOTO:ITG)
social share
google news

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले 61 वर्षीय प्रकाश चंद जोशी पिछले 13 दिनों से पश्चिम अफ्रीकी देश माली में आतंकियों की कैद में हैं. इनमें उनके साथ अन्य दो भारतीय भी शामिल हैं. परिवार को जब से प्रकाश के बंधक बनाए जाने की सूचना मिली है, तब से उनका रो-रो कर बुरा हाल है. अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद जोशी (61) जयपुर के चित्रकूट के रहने वाले हैं. पत्नी सुमन के अनुसार, पति से उनकी आखिरी बार 30 जून को बात हुई थी. इसके एक दिन बाद हमला हो गया था. पत्नी ने बताया कि इसकी जानकारी कंपनी ने उन्हें दो दिन बाद दी. इसके बाद से परिवार के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

बेटी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

इस मामले में अब प्रकाश जोशी की बड़ी बेटी चित्रा ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए पिता के साथ ही अन्य बंधक बनाए गए भारतीयों को भी छुड़ाने की अपील की है. प्रकाश चंद की पत्नी और बेटी का कहना है कि पीएम मोदी ने पहले भी कई फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित लौटाया है. अब हमें बस भगवान और पीएम मोदी से ही उम्मीद है.

यह भी पढ़ें...

कंपनी ने भेजा था तीन महीने के लिए

दरअसल, पश्चिम अफ्रीकी देश माली में हैदराबाद की एक कंपनी सीमेंट का प्लांट लगा रही है. इसे लेकर कंपनी ने प्रकाश चंद जोशी को बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर वहां भेजा था. वे 30 मई को भारत से तीन महीने के लिए रवाना हुए थे. कंपनी ने उनके और दूसरे लोगों को रहने की व्यवस्था प्लांट में ही की थी.

आतंकियों ने प्लांट पर किया बड़ा हमला

लेकिन 1 जुलाई की शाम आतंकियों ने उनके प्लांट पर हमला कर दिया. इस दौरान उनका पूरा प्लांट तबाह हो गया. इस दौरान आतंकवादी प्रकाश चंद जोशी के साथ ही दो भारतीयों को भी अपने साथ बंधक बनाकर ले गए.

परिवार को सता रही अनहोनी की आशंका

इसके कुछ दिनों बाद ही आतंकियों ने उनकी तस्वीर जारी की. इसे देखकर उनके परिजन दंग रह गए. इन तस्वीरों को देखने के बाद से ही जोशी का परिवार बेहद डरा हुआ है. परिजन हर पल किसी अनहोनी की आशंका में जी रहे हैं

ये भी पढ़ें:  CA success story: 71 की उम्र में यूट्यूब से की पढ़ाई, जयपुर के रिटायर्ड बैंक मैनेजर ताराचंद अग्रवाल ने पास की CA परीक्षा

    follow on google news
    follow on whatsapp