बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में नेताओं पर बरसे जेपी नड्डा, बोले-एमपी, एमएलए नहीं पहले अच्छा नेता बनिए

शरत कुमार

Rajasthan News: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को जयपुर में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं की क्लास लगाते हुए कहा कि चुनाव आ गया है और हवा में मत उड़िए. अपना वजन बढ़ाइए. यहां बैठे हुए नेता सांसद और एमएलए […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को जयपुर में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं की क्लास लगाते हुए कहा कि चुनाव आ गया है और हवा में मत उड़िए. अपना वजन बढ़ाइए. यहां बैठे हुए नेता सांसद और एमएलए बनने के बारे में मत सोचिए. पहले अच्छा नेता बनिए और मेहनत कीजिए. जनता में आपकी पकड़ होगी तो पार्टी खुद ही आपको टिकट देगी.

जेपी नड्डा ने कहा कि आप हाउस टू हाउस पब्लिक के पास जाइए और उनसे अपनी बात कहने के बजाय उनकी बात सुनिए. जाते ही पहले मोदी जी मोदी जी मत करने लगिए. 60 फीसदी उनकी सुनिए और 40 फीसदी बोलिए. फिर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताइए. मेरे पास नेता आते हैं बड़ी बड़ी बातें करते हैं. मगर जब पूछता हूं कि उनका बूथ का नंबर क्या है तो बगल झांकने लगते हैं. आप दुनिया जहान की बात करते हो और आप के यहां क्या चल रहा है यही पता नहीं चलता है तो कैसे नेता बनिएगा. किसी को भी किसी पद के लिए भागने की जरूरत नहीं है. किसको क्या पद मिलना है यह पार्टी तय करेगी.

बीजेपी कार्यसमिति में नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे देखिए, मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने इतने बड़े पद पर बैठा दिया है. मेरा तो कोई ठीक से जगत प्रकाश नाम भी नहीं ले पाता था. लोग जयप्रकाश बोलते थे मगर इसके बावजूद एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने यहां पहुंचाया है तो आपकी प्रतिभा को देखकर भी पार्टी आप को आगे बढ़ाएगी. कार्यसमिति की बैठक शुरू होने से पहले सभी नेताओं के फोन जमा करवा लिए गए थे.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 2023 के बजट में खास हो सकती हैं ये घोषणाएं! जानिए 11 माह में कौनसा बड़ा जादू करेंगे Gehlot?

    follow on google news