जोधपुर: मौलाना अफजल का वीडियो वायरल, तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं संग करता था बेहद अश्लील हरकतें

अशोक शर्मा

जोधपुर में मदरसा संचालक मौलाना अफजल का डर्टी कांड का खुलासा हुआ है. आरोप है कि वो तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं का शोषण करता था और अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद फरार हो गया.

ADVERTISEMENT

maulana scandal jodhpur, tantra mantra fraud, madarsa video viral, maulana afzal case, jodhpur police investigation, जोधपुर मौलाना कांड
तस्वीर: अशोक शर्मा, राजस्थान तक.
social share
google news

जोधपुर में एक मौलाना का डर्टी कांड वायरल हो गया है. संतान नहीं होने पर तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं संग गंदी हरकत करता था. आरोप है कि मौलाना केवल गंदी हरकत ही नहीं करता था बल्कि महिलाओं का शारीरिक शोषण भी करता था. मदरसा संचालक मौलाना का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.  

क्या है पूरा मामला ? 

बताया जा रहा है कि मदरसा संचालक मौलाना अफजल खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताकर लोगों की परेशानियां दूर करने का दावा करता था. विशेष रूप से वह ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था, जिनके संतान नहीं है. उनके दर्द और भरोसे का सहारा लेकर वह उन्हें तांत्रिक क्रिया के बहाने अपने जाल में फंसा लेता और फिर उनके साथ अश्लील हरकत करता है. 

5 वीडियो आए सामने, फरार हुआ आरोपी

सोशल मीडिया पर मौलाना के पांच अलग-अलग वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आते ही लोग गुस्से में आ गए और आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन भनक लगते ही मौलाना फरार हो गया. उसने अपने घर और दुकान दोनों पर ताला जड़ दिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस जांच में जुटी

सदर बाजार थाना अधिकारी माणकराम ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वीडियो में चेहरा पूरी तरह साफ नहीं है, इसलिए आरोपी का पहचान पक्का करने की कोशिश की जा रही है.   

माणकराम ने कहा-  'अब तक किसी ने भी इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस खुद संज्ञान लेकर जांच कर रही है. आरोपी के मदरसे और दुकान पर ताला मिला है. उसकी तलाश जारी है.'

क्षेत्र में चर्चा, लेकिन कोई शिकायत नहीं 

घटना के बाद मोहल्ले में गुस्सा तो है, लेकिन अब तक कोई भी महिला या परिवार खुलकर सामने नहीं आया है. बदनामी और सामाजिक दबाव के डर से पीड़ित महिलाएं शिकायत दर्ज करवाने से हिचकिचा रही हैं. हालांकि दबे स्वर में हर कोई उसकी करतूतों की चर्चा करता नजर आता है. 

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया 

साइकिल बाजार और मच्छी बाजार के बीच स्थित इस तांत्रिक के कार्यालय के पास की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने बताया कि आरोपी मदरसे का संचालन करता है और किताबों की दुकान भी चलाता है. व्यापारी का कहना है कि उसने कभी उसे इस तरह की हरकत करते नहीं देखा, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद वह भी हैरान है. 

आगे की कार्रवाई पर नजर 

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान और उन महिलाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिन्हें इसने शिकार बनाया. अब देखना यह होगा कि क्या पीड़ित महिलाएं न्याय के लिए सामने आती हैं या फिर बदनामी के डर से चुप्पी साध लेती हैं. 

यह भी पढ़ें: 

जैसलमेर पोर्न कांड: बुजुर्ग के सामने न्यूड होने वाली B.tech Girl ने होटल स्टाफ को भी बनाया शिकार

जैसलमेर पोर्न कांड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर गर्ल ने बुजुर्ग के साथ किया गंदा काम, इस रैकेट की कहानी चौंकाने वाली
 

    follow on google news