Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी के इस नए सिस्टम से राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ के हालात, जयपुर में सड़क धंसने से ऑटो रिक्शा गहरे गड्ढे में गिरा. मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की.
ADVERTISEMENT

राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं आति भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं. जयपुर में सड़क में बड़ा गड्ढा होने से एक ऑटो रिक्शा उसमें चला गया. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. इसी बीच बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए सिस्टम के कारण मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
राजस्थान में बारिश से अभी निजात मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक उत्तर-पश्चिम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर आज भी परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से गुजर रही है.
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की के आसार हैं. जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 2-4 सितंबर गिरावट होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी के इस नए सिस्टम से होगी बारिश
आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 4 से 7 सितंबर के दौरान फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
कल प्रदेश के इन जिलों में हुई भारी बारिश
राज्य के जोधपुर में अत्यंत भारी, झालावाड़,बीकानेर,प्रतापगढ़,जालौर में अतिभारी और पाली, झुंझुनू, करौली, हनुमानगढ़, राजसमंद, अलवर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा व सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश चामू (जोधपुर) में 211 मिलीमीटर दर्ज की गई.
आज बारिश से जयपुर में सड़क पर हुआ बड़ा गड्ढा
जयपुर में लगातार बारिश के कारण अंबाबाड़ी टी पॉइंट के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. इससे एक बड़ा गड्ढा हो गया.
गहरे गड्ढे में एक ऑटोरिक्शा गिर गया, जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस पूरी घटना में चालक और यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. गड्ढे में गिरे ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान में बारिश का कहर, आमेर किले की 200 फीट लंबी दीवार ढही, IMD ने जारी की ये चेतावनी