कल का मौसम 15 अगस्त 2024: जयपुर, भरतपुर, अजमेर में कहर बरसाएगी बारिश! IMD Extremely Heavy Rain Alert

राजस्थान तक

Rajasthan weather news: मौसम विभाग के मुताबिक एक नए तंत्र के प्रभाव से 15 अगस्त को जयपुर संभाग (Jaipur rain alert), भरतपुर संभाग (Bharatpur rain alert) और अजमेर संभाग (Ajmer rain alert) में अति भारी बारिश का अलर्ट है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान (rajasthan weather update) में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में नदियां और बांध उफान पर हैं. इसके साथ ही कई इलाकों में जमकर पानी भर गया है जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. पूर्वी राजस्थान में भी बारिश आफत बनकर आई और धौलपुर, भरतपुर, जयपुर समेत कई जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अब मौसम विभाग ने 15 अगस्त यानी गुरुवार के लिए भी जयपुर (heavy rain alert for jaipur), अजमेर (Ajmer weather update), कोटा (kota weather news) और भरतपुर संभाग (bharatpur rain alert) के लिए अति भारी बारिश (IMD Extremely Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की है.

जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र अवस्थित है और यह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है. इसके प्रभाव से 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर (heavy rain alert for jaipur), अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश (IMD Extremely Heavy Rain Alert)  होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है.

 

 

पश्चिमी राजस्थान में भी अगले 3-4 दिन के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ भागों में अगले 3-4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

जयपुर, अजमेर में पर्यटकों को सावधानी बरतने की अपील

यदि आप 15 अगस्त को जयपुर (jaipur tourism), कोटा (kota tourism), अजमेर (ajmer tourism) या जोधपुर घूमने का मन बना रहे हैं तो बारिश पर्यटन का मजा किरकिरा कर सकती है. क्योंकि मौसम विभाग ने इन इलाकों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए पर्यटकों को घूमने के दौरान जलभराव वाली जगहों पर सावधानी बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp