भरतपुर: नाबालिग को किडनैप कर युवक से जबरदस्ती कराई शादी, ऐसे हुआ खुलासा
Forced marriage of minor girl in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर (bharatpur news) में एक नाबालिग का अपहरण कर युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की. इसके बाद अपहरण करने वाली महिला और उसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला लखनपुर थाना इलाके […]
ADVERTISEMENT

Forced marriage of minor girl in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर (bharatpur news) में एक नाबालिग का अपहरण कर युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की. इसके बाद अपहरण करने वाली महिला और उसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला लखनपुर थाना इलाके का है, जहां एक 17 वर्षीय लड़की का एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर अपहरण कर लिया. फिर साथी के छोटे भाई के साथ जबरदस्ती उसकी शादी करा दी. 13 मई को पीड़िता के पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने और जबरदस्ती बाल विवाह कराने के अलावा दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज की है.
पुलिस के मुताबिक पड़ोसी गांव में रहने वाले रानी देवी नामक एक महिला में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथी अतुल कुमार के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद नाबालिग लड़की की शादी अपने साथी अतुल कुमार के छोटे भाई सोनू कुमार के साथ जबरदस्ती करा दी.
यह भी पढ़ें...
लखनपुर थाना प्रभारी विशंभर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रानी देवी नामक एक महिला ने मेरी नाबालिग पुत्री का अपहरण अपने साथी अतुल कुमार के साथ मिलकर कर लिया. फिर उसकी जबरदस्ती शादी करा दी गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके साथी सहित उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके साथ ना वह लड़की की शादी की गई थी.