झालावाड़: गर्लफ्रेंड के सामने छात्र को डांटा तो इतना बुरा मान गया कि लेक्चरर से लिया ये खौफनाक बदला

फिरोज खान

Crime News Rajasthan Tak: झालावाड़ जिले में एक स्कूल लेक्चरर का दिनदहाड़े मर्डर का मामला सामने आया है. झालरापाटन पुलिस थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा रोड पर हाड़ौती के मशहूर कवि एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुरा के टीचर शिवचरण सेन के ब्लाइंड मर्डर का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने टीचर की हत्या […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Crime News Rajasthan Tak: झालावाड़ जिले में एक स्कूल लेक्चरर का दिनदहाड़े मर्डर का मामला सामने आया है. झालरापाटन पुलिस थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा रोड पर हाड़ौती के मशहूर कवि एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुरा के टीचर शिवचरण सेन के ब्लाइंड मर्डर का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने टीचर की हत्या के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. टीचर की हत्या करने वाला स्कूल का पूर्व छात्र ही निकला. नाबालिग छात्र ने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर टीचर शिवचरण सेन की हत्या कर दी.

टीचर की हत्या के पीछे का कारण भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक घटना के मुख्य आरोपी पूर्व छात्र का स्कूल में किसी छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात का जब टीचर शिवचरण को पता चला तो उसने आरोपी छात्र को फटकार लगाई थी. पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों नाबालिक को डिटेन कर लिया है. उनके कब्जे से शिक्षक की लूटी हुई बाइक व वारदात में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने झालरापाटन पुलिस थाने मे प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या की वारदात का खुलासा किया. तोमर ने बताया कि दिनांक 4 अप्रैल को परिवादी कार्तिकेय सेन ने अस्पताल झालावाड़ में रिपोर्ट प्रस्तुत की कि परिवादी के पिता शिवचरण सेन राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुरा झालरापाटन में व्याख्याता के पद पर तैनात थे. वह रोज की भांति आज भी स्कूल गये हुए थे.

यह भी पढ़ें...

जब वह ड्यूटी वापस घर आ रहे थे तो रास्ते में बगदर गांव की खान के पास अज्ञात हमलावरों ने परिवादी के पिता के शरीर पर धारदार हथियारों से ताबडतोड़ वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. साथ ही उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना उसके पिता के साथी शिक्षक सत्यनारायण द्वारा दी गई. घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात हमलावरों और बाइक की तलाश के सार्थक प्रयास प्रारम्भ किये गए. एसपी ने बताया कि विशेष टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पूछताछ की. इनपुट जुटाकर स्कूल के पूर्व छात्र सहित उसके 2 छात्रों को डिटेन किया. वारदात में प्रयुक्त हथियार चाकू, लोहे का पंच बरामद किया है.

छात्र ने इस कारण की हत्या
आरोपी ने बताया कि मेरा विद्यालय में पढने वाली एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग था. इस बात की जानकारी मृतक शिक्षक को हुई तो उन्होंने मुझे विद्यालय की प्रार्थना सभा में खड़ा कर समस्त विधार्थियो के सामने डांट फटकार लगा कर विद्यालय में इस प्रकार की हरकते नहीं करने की नसीहत देकर बेइज्जत किया था तथा कुछ समय बाद मेरी विधालय से टीसी भी काट दी थी. तब से ही मैंने उक्त शिक्षक से बदला लेने की ठान ली थी.

आरोपी ने बताया कि मैं काफी समय से वारदात की फिराक में था परन्तु शिक्षक हमेशा अन्य अध्यापकों के साथ कार से आता जाता था और घटना दिनांक को शिक्षक के बाइक से आने का मौका देख कर मैंने मेरे साथियो के साथ मिल कर शिक्षक को रूकवाया व मौका पाकर उसके सीने में चाकू मारे. हमने उसे मरा हुआ समझ कर उसकी बाइक लेकर मौके से भाग गये थे, मुझे शिक्षक द्वारा की गयी बेइज्जती का बदला लेकर उसे सबक सिखाना था तथा अपराध की दुनिया मे स्वयं का वर्चस्व स्थापित करना था इसलिए मैने वारदात को अंजाम दिया था.

Rajasthan: कैबिनेट मंत्री ने रखी विशाल इफ्तार पार्टी, करीब 20 हजार लोग जुटे, नहीं पहुंचे CM गहलोत

    follow on google news
    follow on whatsapp