सीमा हैदर की तरह दो बच्चों की मां महवीश ने भी भारतीय प्रेमी के लिए लांघी पाकिस्तान की सरहद

राजस्थान तक

Rehman and Mahveesh's love is like Seema Haider and Sachin: महवीश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर बाघा बॉर्डर होते हुए भारत पहुंची हैं और वहां से राजस्थान के चूरू जिले के पीथीसर गांव पहुंची. महवीश के यहां आने की सूचना रहमान की पहली पत्नी फरीदा को मिल गई.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: विजय चौहान, राजस्थान तक.
तस्वीर: विजय चौहान, राजस्थान तक.
social share
google news

सीमा हैदर (seema haider sachin love story) की तरह पाकिस्तान की महवीश (mehwish from pakistan love story) ने भी पति से तलाक लेने के बाद राजस्थान के प्रेमी रहमान (mehwish from Pakistan and Rahman from india love story) के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई है. सीमा हैदर के मामले में उसके प्रेमी सचिन के परिवार ने तो पाकिस्तानी महिला का विरोध किया था पर यहां रहमान के परिवार ने अटारी बॉर्डर पर जाकर बाकायदा महवीश का वेलकम किया. परिवार रहमान और महवीश के प्यार से खुश है. परिवार का दावा है कि अब वे महवीश को भारतीय नागरिकता दिलाने की कोशिश करेंगे. 

महवीश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर बाघा बॉर्डर होते हुए भारत पहुंची हैं और वहां से राजस्थान के चूरू जिले के पीथीसर गांव पहुंची. महवीश के यहां आने की सूचना रहमान की पहली पत्नी फरीदा को मिल गई. इसके बाद फरीदा ने  महवीश के भारत और खासकर उसके पूर्व पति के घर चूरू आने को लेकर गई गंभीर आरोप लगा दिए.

रहमान की पहली पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप (Rahman ex wife fareeda)

पाकिस्तान महिला महवीश के भारत आते ही राजस्थान के चूरू (churu news) में खलबली मच गई. दरअसल महवीश के आने की सूचना रहमान की पहली पत्नी फरीदा को लग गई. फरीदा ने पुलिस (rajasthan police) में शिकायत दे दी. शिकायत के मुताबिक महवीश पाकिस्तानी जासूस हो सकती है. इसे गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कराया गया है. इधर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने उनके पूछताछ की और पुलिस की जिला विशेष शाखा में उनके दस्तावेजों की जांच हुई. पता चला कि वो टूरिस्ट वीजा पर 45 दिन के लिए भारत आई है. 

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ रहमान और महवीश के बीच प्यार दोनों में प्यार (rahman mehwish love story)

चूरू के पीथीसर गांव के रहने वाले रहमान की शादी साल 2011 में भादरा के फरीदा से हुई थी. रहमान और फरीदा की शादी के बाद दो बच्चे हुए. इसके बाद साल 2028 में दोनों के बीच तलाक हो गया. फरीदा पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही है. रहमान फिलहाल कुवैत में रह रहा है. यहीं रहते हुए सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात महवीश से हुई. 25 वर्षीय महवीश पाकिस्तान के लाहौर की है और तलाकशुदा दो बच्चों की मां है. दोनों में प्यार बढ़ा तो सोशल मीडिया के जरिए ही शादी कर ली. शादी के दस्तावेज भी महवीश ने पुलिस को दिखाया है. 

दो बच्चों को बहन के पास छोड़कर आई महवीश (mehwish from lahore pakistan love story)

इधर महवीश अपने प्यार को पाने के लिए दोनों बच्चों को बहन के पास पाकिस्तान छोड़कर रहमान के घर चुरू आ गई है. फिलहाल अभी रहमान कुवैत में है और वो भी आने वाला है. महवीश कहा कहना है कि वो अब यहीं रहमान के साथ रहना चाहेगा. उसके दोनों बच्चों का पालन-पोषण उसकी बहन करेगी. 

फरीदा ने कहा- गहने बेचकर कुवैत भेजी और वहां...

रहमान की पहली पत्नी फरीदा का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर रहमान को बिजनेस करने के लिए कुवैत भेजा. वहां जाकर उसने महवीश से दोस्ती कर ली और दो बच्चे-बीवी को छोड़ दिया. 

पाकिस्तान की सरकार झूठ नहीं बोलती-महवीश (Pakistan Government)

जब पुलिस थाने में महवीश से उसके दस्तावेजों पर लगे फोटोज के आधार पर पूछा गया कि क्या ये उसकी ही फोटो है? तब महवीश ने कहा कि हां ये मैं ही हूं और उसने अपने चेहरे से काले रंग का मास्क हटा दिया. साथ ही महवीश ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार झूठ नहीं बोलती है.

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान के नसरुल्ला और अलवर की अंजू: Love स्टोरी में फिर आया ये बड़ा ट्विस्ट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp