भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में कहां-कहां हाई अलर्ट: जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में कितना नुकसान, ट्रेनों पर भी असर
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सबसे ज्यादा सतर्कता जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में बरती जा रही है. शनिवार सुबह जोधपुर प्रशासन ने एयर स्ट्राइक अलर्ट जारी किया.
ADVERTISEMENT

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सबसे ज्यादा सतर्कता जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में बरती जा रही है. शनिवार सुबह जोधपुर प्रशासन ने एयर स्ट्राइक अलर्ट जारी किया. साथ ही नागरिकों से घरों में रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है. पूरे शहर में दुकानें बंद करवाई जा रही हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है.
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने लोगों से संयम और सतर्कता बरतने को कहा है. प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.
शहर में पुलिस का गश्त, माइक से अपील
शास्त्री नगर सहित जोधपुर के कई इलाकों में पुलिस की गाड़ियां माइक से लोगों से घर लौटने की अपील कर रही हैं. जो लोग बाहर दिख रहे हैं, उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा जा रहा है. बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की सख्त निगरानी है.
यह भी पढ़ें...
बाड़मेर में भी हाई अलर्ट, लोक अदालत स्थगित
शनिवार सुबह बाड़मेर में भी रेड हाई अलर्ट घोषित किया गया. शहर में आने-जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने को कहा है. हालात को देखते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत को भी स्थगित कर दिया गया है.
जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद हड़कंप
जैसलमेर में शुक्रवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन से हमला हुआ. पोकरण और बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के टुकड़े मिले हैं. शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे जैसलमेर के भागु का गांव के पास शकूर खान की ढाणी में तेज धमाका हुआ, जिससे जमीन में बड़ा गड्ढा बन गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और सेना को सूचना दी. सेना की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. ड्रोन हमले के बाद ग्रामीणों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
अन्य जिलों में क्या हलचल
जयपुर: जयपुर में पटाखे फोड़ने और ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा दिया गया है. जयपुर जंक्शन की एंट्री-एग्जिट में भी बदलाव किया गया है. जयपुर जंक्शन पर मल्टीपल एंट्री एग्जिट को बंद कर दिया गया है.
पाली: पाली में जिला प्रशासन ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स को टेकओवर कर लिया है.
नागौर: नागौर में भारत-पाक के तनाव को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टियां रद्द की गई. नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में 12 मई से आगामी आदेश तक छुट्टियां निरस्त की. इसके अलावा नागौर में रात्रि 10 बजे से सूर्यादय तक पूरी तरीके से 09 घंटे तक ब्लैक आउट किया गया.
श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ एयर बेस को लेकर पाकिस्तान का झूठ. भारत ने पाकिस्तान के झूठ को किया एक्सपोज़. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठ और प्रोपेगेंडा. भारत ने जारी की तारीख और समय के स्टांप वाली फोटो. पाक ने कहा था हमने सूरतगढ़ एयरबेस तबाह किया. श्रीगंगानगर के सरहदी इलाकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. ब्लड डोनेशन कैम्प शुरू किए गए हैं. गांव में सेंकड़ों लोगों ने रक्तदान किया.
हनुमानगढ़ जिले में 5 जगहों पर मिले मिसाइलनुमा खोल. पुलिस ने मौके पर पहुंच की जांच पड़ताल शुरू. जिले के लखूवाली, रावतसर, पीलीबंगा, खुइयाँ व खोपड़ा क्षेत्र में मिले मिसाइलनुमा खोल
बीकानेर: एक बार वापस रेड लाइट बीकानेर सिटी और नाल के लिए कर दिया गया है.
रेल सेवाएं प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रद्द
सुरक्षा कारणों और कम यात्री संख्या के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें 10 से 12 मई तक प्रभावित रहेंगी.
दिनांक 10.05.2025
1. ट्रेन नंबर 04880, मुनाबाव-बाड़मेर
2. ट्रेन नंबर 54881, बाडमेर-मुनाबाव
3. ट्रेन नंबर 54882, मुनाबाव-बाड़मेर
4.ट्रेन नंबर 74840,बाड़मेर-भगत की कोठी
5. ट्रेन नंबर 74843, जैसलमेर-भगत की कोठी
6. ट्रेन नंबर 04879 बाडमेर-मुनाबाव
7. ट्रेन नंबर 74839 भगत की कोठी-बाड़मेर
8. ट्रेन नंबर 74844 भगत की कोठी-जैसलमेर
9. 54636, लुधियाना-हिसार (कम अधिभोग के कारण)
10. 54635, हिसार-लुधियाना (देय) कम अधिभोग के लिए)
दिनांक 11.05.2025
1. ट्रेन नंबर 04880 मुनाबाव-बाड़मेर
2. ट्रेन नंबर 54881 बाडमेर-मुनाबाव
3. ट्रेन नंबर 54882 मुनाबाव-बाड़मेर
4. ट्रेन नंबर 74840 बाडमेर-भगत की कोठी
5. ट्रेन नंबर 74843 जैसलमेर-भगत की कोठी
6. ट्रेन नंबर 14731, दिल्ली-भडिंडा (कम व्यस्तता के कारण)
7. ट्रेन नंबर 14525, उम्बाला - श्रीगंगानगर (कम व्यस्तता के कारण)
8. ट्रेन नंबर 14732, भटिंडा - दिल्ली (कम व्यस्तता के कारण)
9. ट्रेन नंबर 14526, श्रीगंगानगर-भटिंडा (कम अधिभोग के कारण)
दिनांक: 12.05.2025
(कम अधिभोग के कारण)
1. ट्रेन नंबर 14731, दिल्ली-भडिंडा
2. ट्रेन नंबर 14525, उम्बाला-श्रीगंगानगर
3. ट्रेन नंबर 14732, भटिंडा - दिल्ली
4. ट्रेन नंबर 14526, श्रीगंगानगर-भटिंडा
आंशिक रूप से रद्दीकरण
1. ट्रेन नंबर 12468, जयपुर-जैसलमेर, लालगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट
2. ट्रेन संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर, लालगढ़ से प्रारंभ होगी
3. ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम, जोधपुर से शुरू होगी
4. ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर-जम्मू तवी, जोधपुर से प्रारंभ
5. ट्रेन संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर, जोधपुर में समाप्त होगी
10. ट्रेन नंबर 14088, जैसलमेर-दिल्ली, जोहपुर से शुरू होगी
11. ट्रेन नं. 21902 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस बालोतरा से प्रारंभ होगी
पुनर्निर्धारित
1. ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर-जम्मू तवी
2. ट्रेन नंबर 14888, बाडमेर-ऋषिकेश
3. ट्रेन नंबर 54764 श्री गंगानगर-सादुलपुर
4. ट्रेन नंबर 14704 लालगढ़-जैसलमेर
5. ट्रेन नंबर 54702 लालगढ़-अबोहर