CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, राजस्थान में सभी राशनकार्ड धारकों को 450 रुपये में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

राजस्थान तक

सीएम भजनलाल शर्मा ने 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan में हर महीने निकाली आएगी वैकेंसी, सीएम भजनलाल ने तैयार किया ये फॉर्मूला
Rajasthan में हर महीने निकाली आएगी वैकेंसी, सीएम भजनलाल ने तैयार किया ये फॉर्मूला
social share
google news

राजस्थान में उज्जवला योजना (ujjawala scheme) और बीपीएल (BPL) कार्ड धारकों को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder price) 450 रुपये में मिलता है. लेकिन अब सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा.

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने राशनकार्ड धारकों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान राजस्थान विधानसभा में बजट (Rajasthan Budget 2024) पास होने से पहले किया. उन्होंने कहा कि हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं. पहले उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलता था. अब राशन का गेहूं लेने वाले हर परिवार तक इस योजना को पहुंचाएंगे.

जयपुर के 7.64 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

राजधानी जयपुर में इस समय 7 लाख 64 हजार 36 परिवार ऐसे हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं. इन सभी परिवारों को अब 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. हालांकि प्रदेश सरकार अभी तक केवल बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों को ही इस योजना का लाभ देती थी.

"कांग्रेस सरकार ने 500 रुपए के सिलेंडर से वाहवाही लूटी"

सीएम भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री का उपहास उड़ाते हैं. पीएम मोदी ने देश के विकास में नई दिशा देने वाले फैसले किए हैं. कांग्रेस सरकार ने 500 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर देकर वाहवाही लूटी थी. लेकिन उसका पैसा उज्ज्वला योजना से आ रहा था. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हम जल्दी ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp