कर्ज से परेशान शख्स ने बेरहमी से की थी पत्नी और बेटे-बेटियों की हत्या, 5 साल बाद अदालत ने सुनाया ये फैसला

भवानी सिंह

Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी में कर्ज से परेशान एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और बेटे-बेटियों को मौत के घाट उतार दिया था. अब 5 साल बाद अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी मुकेश को आजीवन कारावास सहित 40 हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा दी है. […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी में कर्ज से परेशान एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और बेटे-बेटियों को मौत के घाट उतार दिया था. अब 5 साल बाद अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी मुकेश को आजीवन कारावास सहित 40 हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा दी है.

ये पूरा मामला 26 मार्च 2018 का है. मुकेश बेरवा ने कर्ज से परेशान होकर अपनी ही पत्नी मंजू की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इसके बाद दो बेटियों शिवानी व गरिमा और एक बेटे प्रतीक को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया और खुद ने भी जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. घायल अवस्था में घर पर मिले मुकेश बेरवा को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया था जिसकी वजह से वह जिंदा बच गया.

मंगलवार को इस पूरे प्रकरण में आईपीसी की धारा के तहत न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या 2 द्वारा अहम फैसला सुनाया गया. कोर्ट ने 5 वर्ष पुराने मामले में आरोपी मुकेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए ₹40 हजार के आर्थिक दंड की सजा सुनाई है. इस पूरे मामले में 23 गवाह और 62 दस्तावेज न्यायालय में पेश किए गए जिसके आधार पर यह फैसला सुनाया गया.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: दिन में किराए के मकानों में और रात में होटलों में भेजी जाती थीं ये लड़कियां, ऐसे हुआ खुलासा

    follow on google news