चुनाव से पहले गहलोत के लिए मैदान में उतरे जयंत चौधरी! कांग्रेस को लेकर दिया ये बयान
Congress alliance with RLD: विधानसभा चुनाव (assembly election) को लेकर कांग्रेस (congress) जहां तैयारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस के सहयोगी दल भी मैदान में आ चुके हैं. लोकदल के राष्ट्रीय जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि हम भी किसान है और चौधरी चरण सिंह को […]
ADVERTISEMENT

Congress alliance with RLD: विधानसभा चुनाव (assembly election) को लेकर कांग्रेस (congress) जहां तैयारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस के सहयोगी दल भी मैदान में आ चुके हैं. लोकदल के राष्ट्रीय जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि हम भी किसान है और चौधरी चरण सिंह को लोग मानते हैं. उस विचारधारा को राजनीतिक तौर से लोकदल के लोग लेकर चल रहे हैं. हमारा दायित्व बनता है कि उन लोगों के बीच जाया जाए. गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार मुख्यमंत्री गहलोत ने जमीन पर काम किए हैं और बहुत अच्छे कानून भी लाए हैं. किसानों के लिए कानून बनाया और अब आयोग का गठन हो जाएगा.
सीएम गहलोत ने बहुत अच्छे फैसले किए हैं. चुनाव में जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां हमारी कोशिश रहेगी कि मजबूती से काम करें. बृज क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ हमेशा रहा है और मैं सांसद भी रहा हूं.
मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि वह बहुत ही दुखद वीडियो है. उसको बार-बार कोई देख भी नहीं सकता. एक बच्चा को दूसरे बच्चे को बुलाकर पिटवाया था. टीचर का बहुत ही खराब व्यवहार था और ऐसी उम्मीद कोई टीचर से नहीं लगाता. टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे लोग जमीन पर थे और उन्होंने परिवार से मेरी बातचीत कराई. जिस बच्चे ने मारा था और वहां हम लोग गए. उन्होंने पहल की और दोनों बच्चों को गले लगवाया, जिससे बच्चों की मासूमियत जिंदा रहे.