Rajasthan: सचिन पायलट ने बताया- 25 सितंबर की घटना पर हाईकमान का क्या है मैसेज!

शरत कुमार

Pilot said this on CM face: राजस्थान के युवा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राजस्थान तक से खास बातचीत में पायलट ने कहा- मैं हमेशा कहता हूं कि नौजवानों को मौका मिलना चाहिए. पायलट की रैली में युवा नारे लगा रहे थे- ‘हमारा मुख्यमंत्री […]

ADVERTISEMENT

Rajasthan: सचिन पायलट ने बताया- 25 सितंबर की घटना पर हाईकमान का क्या है मैसेज!
Rajasthan: सचिन पायलट ने बताया- 25 सितंबर की घटना पर हाईकमान का क्या है मैसेज!
social share
google news

Pilot said this on CM face: राजस्थान के युवा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राजस्थान तक से खास बातचीत में पायलट ने कहा- मैं हमेशा कहता हूं कि नौजवानों को मौका मिलना चाहिए. पायलट की रैली में युवा नारे लगा रहे थे- ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो.’ इस सवाल पर पायलट ने कहा कि ये लोगों की भावना है पर इसका निर्णय हाईकमान और विधायक दल करेंगे. अभी तो पूरा फोकस जीतने पर है.

सचिन पायलट ने 25 सितंबर की घटना पर बोले- 25 सितंबर की घटना को सबने देखा. उसका खेद खुद गहलोत जी को है. वे माफी मांग चुके हैं. अब हमें आगे बढ़ना चाहिए. मुझसे मल्लिकार्जुन खड़गे साहब और राहुल गांधी ने कहा- माफ करो और आगे बढ़ो. हमारा कोई मतभेद और गुट नहीं है. केवल सोनिया गांधी, खड़गे और राहुल गांधी का गुट है.

युवा झूम रहे हैं- ये मेरा विटामिन है

युवाओं के झूमने और पायलट के समर्थन में उनके उत्साह के सवाल पर उन्होंने कहा कि कि ये मेरा विटामिन है. ये जनता का प्यार है. यही सबसे बड़ी पूंजी है. ये लोगों का मेरे प्रति संबंध है. ताली दोनों हाथों से नहीं बजती है.

यह भी पढ़ें...

टिकटों को लेकर बोले पायलट

सचिन पायलट से जब ये सवाल किया गया कि दिल्ली में टिकटों पर चर्चा हो रही है और आप वहां नहीं नहीं है? इस सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने कहा- टिकटों को लेकर मीटिंग पार्टी का काम है. मुझसे सुझाव मांगे गए थे. मैंने दिए. मैंने हमेशा कोशिश की है कि नौजवानों को मौका मिले. जो कमजोर हैं, किसान हैं नौजवान को मौका मिलना चाहिए. टिकट मिलना न मिलना पार्टी का निर्णय है. सबको मिलकर पार्टी की मदद करनी चाहिए.

पिछली बार से डबल है भीड़- रघु शर्मा

सचिन पायलट के साथ रैली में चल रहे कांग्रेसी नेता रघु शर्मा ने कहा कि इस बार की भीड़ पिछली बार के मुकाबले डबल है. सचिन पायलट मुख्य धारा में हैं.

यह भी पढ़ें: 

टोंक में सचिन पायलट की रैली, समर्थकों ने लगाए ‘I Love u pilot’ के नारे

    follow on google news