जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आया शख्स, प्राइवेट पार्ट में था 43.5 लाख का सोना, ऐसे हुआ खुलासा
gold smuggling at jaipur airport: जयपुर में एक बार फिर गोल्ड तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बैंकॉक से आए यात्री की बॉडी से 43.5 लाख का सोना बरामद हुआ है. युवक इस सोने के कैप्सूल्स को रेक्टम में रखकर ले आ रहा था. शक होने पर उसका एक्स-रे […]
ADVERTISEMENT

gold smuggling at jaipur airport: जयपुर में एक बार फिर गोल्ड तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बैंकॉक से आए यात्री की बॉडी से 43.5 लाख का सोना बरामद हुआ है. युवक इस सोने के कैप्सूल्स को रेक्टम में रखकर ले आ रहा था. शक होने पर उसका एक्स-रे किया गया. इसके बाद एक-एक करके कुल 3 बड़े कैप्सूल बरामद किए गए.
दरअसल बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बैंकॉक की फ्लाइट से युवक जयपुर आया. कस्टम को गोल्ड तस्करी का इनपुट पहले ही मिल गया था. कस्टम ने यात्री को रोका तो वो घबराने लगा. चेक करने पर उसके पास जब कुछ नहीं मिला तो कोर्ट से एक्स-रे करने की इजाजत लेकर एसएमएस हॉस्पिटल में उसकी मेडिकल जांच की गई. वहां डॉक्टरों ने रेक्टम (मल द्वार) में तीन कैप्सूल देखे.
यह भी पढ़ें...
डॉक्टरों ने तीनों कैप्सूल्स को एक-एक करके बाहर निकाला. इन कैप्सूल्स से 700 ग्राम से ज्यादा सोना निकला है. यानी यात्री करीब पौने एक किलो सोना अपने गुदा द्वार में लेकर ट्रैवल कर रहा था. ये सोना वो जयपुर में किसे डिलीवर करने वाला था इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.