अजमेर में बारिश का कहर, घर-सड़कें डूबीं, जेएलएन अस्पताल में घुसा पानी, शहर में बाढ़ जैसे हालात

न्यूज तक

Ajmer Flood News: राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां बाढ़ का पानी शहर और आसपास के गांवों में घुस रहा है, जिससे पूरा अजमेर तालाब बन गया है. शहरी की सड़कें, गलियां, मकान और अस्पताल पानी में डूबे नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Ajmer Flood News
अस्पताल में घुसा पानी
social share
google news

Ajmer Flood News: राजस्थान के अजमेर में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर के कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों और गलियों से निकलकर अब बारिश का पानी सरकारी अस्पताल और निचले इलाकों में पानी घुस रहा है.

अजमेर में बीती रात से मूसलाधार बारिश जारी है और भारी बारिश की मार के चलते पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा गई है. सड़कों पर पानी इस कदर भर गया है कि वाहन चालकों को चलने में भारी परेशानी हो रही है. कुछ क्षेत्रों में तो 2 से 3 फीट तक पानी भर चुका है. ऐसे में लोग वैकल्पिक साधनों का सहारा ले रहे हैं.

अस्पताल में घुसा पानी, मरीज परेशान

सबसे बुरी स्थिति जेएलएन अस्पताल की है. यहां बारिश का पानी घुस जाने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अस्पताल के पैसेज में पानी भर जाने से स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर मरीजों को ले जाना मुश्किल हो रहा है. परिजन अपने बीमारों को किसी तरह संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ब्रह्मपुरी नाला उफान पर, बाढ़ जैसे हालात 

इस बीच तेज बारिश होने से इलाके का ब्रह्मपुरी नाला भी उफान पर आ गया. इससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया. शहर के दरगाह क्षेत्र में भी पानी का तेज बहाव से बह रहा है. वहीं, आनासागर झील का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.  ये  पानी आसपास की रिहायशी कॉलोनियों में घुसने लगा है. अजमेर के हाथी भाटा, जयपुर रोड, कचहरी रोड, दरगाह क्षेत्र, केसरगंज, तोपदड़ा, महावीर सर्किल और कालाबाग जैसे कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है.

बारिश से जनजीवन प्रभावित, रेड अलर्ट जारी

अजमेर में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अजमेर सहित राजस्थान के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें अगले कुछ घंटों में और अधिक भारी बारिश की संभावना जताई है.

स्थानीय लोगों ने कहा- बदहाल ड्रेनेज सिस्टम

वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अगर ड्रेनेज सिस्टम समय रहते दुरुस्त किए जाते तो ऐसी नौबत नहीं आती.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बकाया बिजली बिलों पर सियासत, बीजेपी समेत 33 विधायकों का लाखों रुपए का बिल पेडिंग! 

    follow on google news
    follow on whatsapp