Jaipur: विपिन के सीने में 14 बार चाकू घोंपकर आरोपी ने सोशल मीडिया में लिखा- 'बदला पूरा हुआ'

विशाल शर्मा

जयपुर में युवक की 14 बार चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने लिखा- 'बदला पूरा हुआ'. वायरल फोटो और CCTV के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े.

ADVERTISEMENT

Jaipur vipin murder, 14 stab wounds case, viral revenge post, Jaipur crime news, Paldi Meena stabbing, जयपुर युवक की हत्या, 14 बार चाकू मारा
तस्वीर: विशाल शर्मा.
social share
google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुछ ऐसा हो गया कि दहशत का माहौल फैल गया. रविवार रात एक युवक के सीने में 14 बार चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी ने सोशल मीडिया पर चाकू के साथ अपना फोटो अपलोड किया और लिखा- 'बदला पूरा हुआ'.

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि घटना जामडोली थाना इलाके के पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती की है. यहां रविवार रात करीब 9:30 बजे विपिन अपने घर जा रहा था. तभी वहां पहले से खड़े आरोपियों ने विपिन को अंधेरे में बुलाया. विपिन जैसे ही उनके पास पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया. 

विपिन चीखा तो दौड़े लोग 

विपिन के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए. उसे एसएमएस अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान विपिन की मौत हो गई. घटना के बाद 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के हाथ लगा ये CCTV 

मौके पर पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में 3 बाइक पर आरोपी अनस कुरैशी उर्फ शूटर अपने 7 अन्य दोस्तों के साथ 22 वर्षीय विपिन उर्फ विक्की के घर के बाहर खड़ा नजर आ रहा है. जहां उसने अपने साथियों के साथ वारदात से पहले दुकान से सिगरेट खरीदी. इसके बाद विपिन को अंधेरे में ले जाकर धोखे से चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. 

विपिन चिल्लाया और मौके पर ही औंधे मुंह गिर पड़ा. इधर हत्यारे खुलेआम चाकू लहराते हुए बाकी लोगों को धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. इधर घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है. पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं हत्याकांड के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है. पुलिस हिंदू संगठनों को समझाने में जुटी है.

आरोपी किस बदले की बात कह रहा?

अब सवाल ये है कि आरोपी किस बदले की बात कह रहा है? आखिर मामला क्या था? आरोपी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? ऐसे तमाम सवाल हैं जिन बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्थानीय माहौल को ठीक करना है जो बिगड़ता जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: 

चितौड़गढ़ के सरकारी टीचर शंभूलाल धाकड़ की रिटायरमेंट के 4 महीने पहले करतूत खुली, वायरल हुआ अश्लील वीडियो!
 

    follow on google news
    follow on whatsapp