हरीश चौधरी के सीट पर सबकी निगाहें, मोदी बिगाड़ेंगे खेल! अपने दोस्त के लिए राहुल भी मैदान में

दिनेश बोहरा

Modi and rahul gandhi public meeting in barmer: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) की तैयारी के लिए 2 हफ्ते बचे हुए हैं. ऐसे में दोनों पार्टी जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इस हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) की बड़ी सभाएं होगी. पूर्व मंत्री और विधायक हरीश चौधरी […]

ADVERTISEMENT

Baytoo Assembly Seat Result 2023: आरएलपी ने बिगाड़ा हरीश चौधरी का खेल, देखें बायतू में कौन किस पर भारी
Baytoo Assembly Seat Result 2023: आरएलपी ने बिगाड़ा हरीश चौधरी का खेल, देखें बायतू में कौन किस पर भारी
social share
google news

Modi and rahul gandhi public meeting in barmer: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) की तैयारी के लिए 2 हफ्ते बचे हुए हैं. ऐसे में दोनों पार्टी जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इस हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) की बड़ी सभाएं होगी. पूर्व मंत्री और विधायक हरीश चौधरी के इलाके में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रधानमंत्री 15 नवंबर को चुनावी सभा करेंगे. वहीं, महज दो दिन बाद 17 नवंबर को राहुल गांधी भी हरीश चौधरी (harish chaudhary) के समर्थन में बाड़मेर जिले के बायतु में रैली करेंगे. सब की निगाहें इसी बात पर टिकी है कि आखिर इस दोनों रैलियों में अधिक भीड़ कौन जुटा पाता है? प्रदेश की 200 विधानसभाओं में से बायतु ही एकमात्र ऐसी विधानसभा होगी. जहां पर मोदी और राहुल गांधी दोनों 1 दिन के अंतराल में चुनावी रैली करने जा रहे हैं.

बता दें कि बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी. उसके बाद से अब तक यहां तीन विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें दो चुनाव कांग्रेस ने तो एक चुनाव बीजेपी ने जीता है. 2018 में हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने इस सीट पर बीजेपी का समीकरण ही बिगाड़ दिया.

वर्तमान में मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने तीसरे नंबर पर धकेल दिया था. जबकि हनुमान बेनीवाल की पार्टी के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे और हरीश चौधरी जीत गए थे. ऐसे में बीजेपी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाकर इस सीट पर वापसी करना चाहती है. इस सीट पर लंबे समय से कार्यकर्ता रहे 65 साल के बालाराम मूढ़ को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं राहुल गांधी

वर्तमान विधायक चौधरी राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. साल 2018 में जीतने के बाद हरीश चौधरी गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रहे. राहुल गांधी की नजदीकियों के चलते चौधरी को पंजाब चुनाव से ऐनवक्त पहले पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बना दिया गया था. उस समय हरीश चौधरी ने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. पिछली बार इस सीट पर चौतरफा मुकाबला था. लेकिन, इस बार आरएलपी, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है.

यह भी पढ़ें...

हनुमान बेनीवाल- चंद्रशेखर की भी होगी रैली

पीएम मोदी और राहुल गांधी की सभा के बाद में इस सीट पर हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर रावण की भी रैली प्रस्तावित है. चार बड़े नेताओं की रैलियां के चलते यह सीट अब बहुत खास हो गई है. ऐसे में अब सब की नजर इन नेताओं की रैलियों पर है कि आखिर इन रैलियों में कितना उत्साह और जोश देखने को मिलता है?

कैलाश चौधरी ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर बालोतरा के जिला कलेक्टर एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली. एक दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ उन्होंने सभा स्थल का जायजा भी लिया.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan में इस बार कौन बनाएगा सरकार? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

    follow on google news