स्कूल के छात्रों से भरी निजी बस अचानक पलटी, सभी 37 बच्चे घायल; स्कूल सहायक की मौत
Jaisalmer Bus Accident News: राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर जिले में पोकरण उपखंड के भैंसड़ा गांव के पास बुधवार सुबह स्कूली छात्रों से भरी एक बस अचानक पलटी खा गई. इस दर्दनाक हादसे में सभी 37 बच्चों समेत 40 लोग घायल हो गए. इनमें 11 बच्चों समेत 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है […]
ADVERTISEMENT

Jaisalmer Bus Accident News: राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर जिले में पोकरण उपखंड के भैंसड़ा गांव के पास बुधवार सुबह स्कूली छात्रों से भरी एक बस अचानक पलटी खा गई. इस दर्दनाक हादसे में सभी 37 बच्चों समेत 40 लोग घायल हो गए. इनमें 11 बच्चों समेत 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं स्कूल सहायक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के दौरान बस के पलटी खाते ही उसमें बैठे बच्चों की चीख पुकार मच गई. कई बच्चों के सिर, हाथ और मुंह से खून निकलने लगा जिसे देखकर बाकी बच्चे भी रोने लगे. जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन और सांकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की कुशलक्षेम भी पूछी.
बस में बच्चों को ठूस-ठूस कर भरा गया था
सांकड़ा थाना से मिली जानकारी के अनुसार, भैंसड़ा गांव में संचालित ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल की बस गांव के 8-10 किमी के रेडियस में बच्चों को लेकर हमेशा की तरह स्कूल आ रही थी. बस में 37 बच्चों समेत 40 लोग सवार थे. बस को देखकर लग रहा था कि ड्राइवर ने बच्चों को ठूस ठूस कर भरा है. इसी दौरान स्कूल से करीब 2 किलोमीटर पहले बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस सड़क से उतर गई. पास में गीली मिट्टी होने के कारण बस पलटी खा गई जिससे बस में बैठे सभी बच्चे घायल हो गए.
यह भी पढ़ें...
विद्यालय सहायक की मौत
इस हादसे में 1 विद्यालय सहायक व 11 बच्चों की गंभीर अवस्था को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया था जिनमें विद्यालय सहायक विक्रम सिंह की उपचार के दौरान जोधपुर में मौत हो गई. वहीं 25 बच्चों व बस ड्राइवर जींवराज सिंह का पोकरण हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है.
मार्च में ही खत्म हो गया था फिटनेस सर्टिफिकेट
पोकरण डी.टी.ओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस बस का फिटनेस सर्टिफिकेट मार्च में खत्म हो गया था. इसके पास बच्चों को लाने ले जाने के लिए बाल वाहिनी का परमिट भी नहीं था. डीटीओ ऑफिस अब इस बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.