Rajasthan: जयपुर में चार मंजिला मकान ढहा, पिता-बेटी की मौत; सात लोग मलबे में दबे
Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. सुभाष चौक सर्किल के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. सुभाष चौक सर्किल के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई. इस हादसे में सात लोग मलबे में दब गए, इनमें से पांच को बचा लिया गया है.
यह दुखद घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे सुभाष चौक सर्किल पर बाल भारती स्कूल के पीछे रामकुमार धवई की गली में हुई. हादसा इतना भयानक था कि पूरी इमारत चंद सेकंडों में ही मलबे के ढेर में बदल गई.
मृतकों की पहचान और राहत-बचाव कार्य
मृतकों की पहचान 33 वर्षीय प्रभात और उसकी 6 साल की बेटी पीहू के रूप में हुई है. मलबे से निकाले गए पांच लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें...
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
हादसे की वजह पता नहीं चली
हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इमारत की जर्जर हालत को एक कारण माना जा रहा है. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.