कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को RPSC सदस्य से क्यों देना पड़ा इस्तीफा..दोनों की लव स्टोरी भी फिल्मी!
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की पूर्व सदस्य और मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. 2021 की राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के मामले ने उनका नाम भी खूब लिया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की पूर्व सदस्य और मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. 2021 की राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के मामले ने उनका नाम भी खूब लिया जा रहा है. हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उनकी और कुमार विश्वास की प्रेम कहानी भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. एक सरकारी चूक के कारण दोनों की मुलाकात हुई और शुरू होती है लव स्टोरी..
एसआई भर्ती 2021 विवाद की जड़
2021 में आयोजित राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और इंटरव्यू प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगे. राजस्थान हाई कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए न केवल भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया. साथी ही RPSC के अध्यक्ष और कुछ सदस्यों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि आयोग के कुछ सदस्य पेपर लीक और भर्ती प्रक्रिया में धांधली में शामिल थे, जिसने आयोग की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचाई.
इन आरोपों के बीच मंजू शर्मा का नाम भी सामने आया. कोर्ट ने एक उम्मीदवार, रामू राम रायका पर अपनी बेटी को इंटरव्यू में अधिक अंक दिलाने के लिए आयोग के सदस्यों को तस्वीरें दिखाने का आरोप लगाया, जिसमें मंजू शर्मा का नाम भी शामिल था. इस टिप्पणी के बाद विवाद और बढ़ा, जिसके बादमंजू शर्मा ने सोमवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
यह भी पढ़ें...
मंजू शर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा, “मेरे खिलाफ कोई प्रकरण लंबित नहीं है, न ही मैं किसी जांच का सामना कर रही हूं. फिर भी सार्वजनिक जीवन की पारदर्शिता और सुचिता बनाए रखने के लिए मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा देने का फैसला किया.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल और निजी जीवन में हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम किया.
कैसे शुरू हुई थी मंजू शर्मा और कुमार विश्वास की लव स्टोरी?
मंजू शर्मा और कुमार विश्वास की कहानी किसी रोमांटिक फिल्म की तरह है, जिसकी शुरुआत एक सरकारी गलती से हुई. कुमार विश्वास ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए जयपुर में पोस्टिंग मांगी थी लेकिन एक प्रशासनिक चूक के कारण उन्हें राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में भेज दिया गया. यहीं उनकी मुलाकात मंजू शर्मा से हुई, जो उस समय शाहपुरा कॉलेज में भूगोल की प्रोफेसर थीं.
मंजू शर्मा मूल रूप से अजमेर की रहने वाली हैं जिन्होंने पीएचडी पूरी की थी और कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में लेक्चरर के रूप में काम कर चुकी थीं. कॉलेज में साथ काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. करीब डेढ़ से दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लेकिन यह रास्ता आसान नहीं था.
परिवार ने किया था विरोध
जब मंजू और कुमार ने अपने परिवारों को शादी की बात बताई तो दोनों के घरों में हंगामा मच गया. कुमार विश्वास के पिता को उनका कवि बनना पहले से ही पसंद नहीं था. इंजीनियरिंग छोड़कर प्रोफेसर बनने और फिर अपनी पसंद से शादी करने का फैसला उनके परिवार को स्वीकार नहीं था. शादी के बाद भी परिवार ने उन्हें स्वीकार करने में करीब दो साल का समय लिया. इस दौरान दोनों ने कई मुश्किलों का सामना किया. आखिरकार, कुमार विश्वास की बड़ी बेटी के जन्म से पहले परिवार ने मंजू को अपनाया और उनकी प्रेम कहानी पूरी हुई.
कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जिंदगी में चार महिलाओं ने उन्हें कवि बनाया - उनकी मां, बहन, पहली प्रेमिका और मंजू शर्मा. मंजू न केवल उनकी जीवनसंगिनी बनीं बल्कि उनकी प्रेरणा का भी एक बड़ा हिस्सा रहीं.
मंजू शर्मा का करियर
मंजू शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एजुकेशन फिल्ड में की. पीएचडी के बाद वे कई नामी कॉलेजों में लेक्चरर रहीं. 2020 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्हें RPSC की सदस्य नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल अक्टूबर 2026 तक था. लेकिन 2021 के SI भर्ती विवाद के चलते उनके करियर पर कई सवाल उठे तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस मामले में आयोग के दो अन्य सदस्य पहले ही पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं और अब कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व अध्यक्ष और अन्य सदस्यों पर भी जांच का शिकंजा कसने की संभावना है.
वीडियो