पत्नी के अवैध संबंध से दुखी पति ने प्रेमी की हत्या कर जमीन में दफनाया, मृतक था RLP कार्यकर्ता!
नागौर जिले के खींवसर उपखंड से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर उसके प्रेमी की हत्या कर दी और उसे जेसीबी से गड्ढा खोदकर नीचे दबा दिया.
ADVERTISEMENT

नागौर जिले के खींवसर उपखंड से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर उसके प्रेमी की हत्या कर दी और उसे जेसीबी से गड्ढा खोदकर नीचे दबा दिया.
जिस युवक की हत्या की गई वह आरोपी का चचेरा भाई है. जब उसे पत्नी के अवैध संबंध का पता लगा तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपने ही चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला?
खींवसर के भटनोखा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय मुकेश गालवा 27 अगस्त की रात गणपति स्थापना कार्यक्रम में जाने की बात कहकर घर से निकला था. दो दिन तक घर न लौटने पर परिजनों ने भावंडा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की. जांच के दौरान परिजनों ने मुकेश के चचेरे भाई सोहनराम पर हत्या का संदेह जताया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने सोहनराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में सोहनराम ने हत्या की बात कबूल की. उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ मुकेश के अवैध संबंध थे, जिससे वह गुस्से में था. 27 अगस्त की रात उसने गणपति कार्यक्रम के बाद लोहे की रॉड से मुकेश के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
JCB से खोदा गड्ढा, 700 मीटर दूर दफनाया शव
हत्या के बाद सोहनराम ने अपनी JCB मशीन से गांव से करीब 700 मीटर दूर खान में 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा और मुकेश के शव को दफना दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सोहनराम (29) पुत्र शैतानाराम को धारा 103(1) BNS के तहत गिरफ्तार कर लिया है. खींवसर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि वारदात के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके.
मृतक था RLP कार्यकर्ता
मृतक मुकेश गालवा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का सक्रिय कार्यकर्ता था और पार्टी नेता हनुमान बेनीवाल का समर्थक माना जाता था. मुकेश के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी.