Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ने दिया अनोखा बयान, बोली- हमारे वंशज हैं भगवान राम और श्री कृष्ण

Himanshu Sharma

Rajasthan: देश में नेता सनातन धर्म को भला बुरा बोल रहे हैं आए दिन विवादित बयान दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ रामगढ़ विधायक व मेव समाज की नेता सफिया खान (Safia Khan) ने खुद को भगवान राम और कृष्ण का वंशज बताया है. इसलिए उन्होंने सड़क उद्घाटन का कार्यक्रम भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके […]

ADVERTISEMENT

Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ने दिया अनोखा बयान, बोली - हमारे वंशज हैं भगवान राम और श्री
Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ने दिया अनोखा बयान, बोली - हमारे वंशज हैं भगवान राम और श्री
social share
google news

Rajasthan: देश में नेता सनातन धर्म को भला बुरा बोल रहे हैं आए दिन विवादित बयान दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ रामगढ़ विधायक व मेव समाज की नेता सफिया खान (Safia Khan) ने खुद को भगवान राम और कृष्ण का वंशज बताया है. इसलिए उन्होंने सड़क उद्घाटन का कार्यक्रम भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रखा गया. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का नाम रामगढ़ है. मतलब राम का गढ़ इसलिए हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने आरएसएस व भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए.

अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पपड़ी स्टैंड से गोविंदगढ़ के सेमला खुर्द तक 66 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास करने पहुंची. इस दौरान विधायक सफिया खान ने कहा कि भगवान राम और कृष्णा उनके वंशज हैं. जन्माष्टमी का दिन खास है. इसलिए यह कार्यक्रम भी आज ही के दिन रखा गया. उन्होंने कहा कि मेरे हर काम को वोटों से जोड़ना जरूरी नहीं है. प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र के लिए बेहतर काम किया है. इसलिए काम गिनने की भी आवश्यकता नहीं है. 

पीएम की सभा में नहीं आती भीड़

साफिया ने कहा कि 10 लोगों के भीड़ तो मोदी की सभा में भी नहीं आती है. मोदी की सभा में कुर्सियां खाली रहती है और कैमरा केवल मोदी पर रहता है. मैं तो अपनी पार्टी की छोटी सी कार्यकर्ता हूं. मेरे लिए इतनी भीड़ भी बहुत है. अब दिखावे का समय चला गया है. मुझे अपने काम गिनाने की आवश्यकता नहीं है. जनता को सब पता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार ने जनता की हर परेशानी दूर करने का काम किया है. सरकार इस समय सभी को स्मार्टफोन दे रही है. जिससे बेटियां और महिलाएं भी टेक्नोलॉजी से जुड़े. परिवार की सभी परेशानी को दूर करने का काम किया गया है.

यह भी पढ़ें...

साफिया खान ने बताया रामगढ़ का अर्थ 

उन्होंने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ है. इसका मतलब राम का गढ़ होता है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक कहते हैं श्री रामगढ़. लेकिन वो काम करने में जीरो हैं. यहां भी बीजेपी के लोग बैठे हुए हैं. रामगढ़ है तो राम के आदर्शों पर चले. 14 वर्ष के वनवास के लिए गए थे. ताकि हमारा परिवार एक बना रहे. कांग्रेस की यही विचारधारा है. हम परिवार, समाज व क्षेत्र को एक रखना चाहते हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी लोगों को तोड़ने पर विश्वास रखती है. जाति धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया जाता है. अंग्रेजों में इसलिए राज किया था. लोग लूट कर हमारे देश को लेकर गए और जाते हुए भी जहर डाल कर गए. देश में अब तक जो थोड़ा-थोड़ा जहर आरएसएस डाल रही थी. वो अब निकल कर बढ़ गया है.

अपने क्षेत्र के लिए मेवा हूं

आरएसएस के लोग घर-घर घूम कर लोगों के जहन में जहर भरने का काम करते हैं. आरएसएस के लोग घर-घर घूम-घूम कर भाजपा का प्रचार करते हैं. उन लोगों को ऐसा पाठ पढ़ाया हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे लोग मेवात का कहते हैं. लेकिन मैं अपने क्षेत्र के लिए मेवा हूं. जितने विकास कार्य मैंने करवाए हैं, अभी तक किसी ने नहीं करवाए.

हरियाणा की नूंह हिंसा के बाद अलवर में तनाव! खाटू श्याम पदयात्रा की बस पर हमला, हिंदू संगठनों का विरोध

    follow on google news
    follow on whatsapp