राजस्थान में भारी बारिश का कहर रहेगा जारी, आज अलवर-जयपुर समेत इन 16 जिलों में चेतावनी जारी!
Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले 24 घंटो में राज्य के भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में अतिभारी बारिश, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली व चित्तोड़गढ़ जिलों में भारी बारिश तथा राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की आफतभरी बारिश ने कई जिलों में तबाही मचाई है. भारी बारिश के कारण नदियां, बांध और तालाब उफान पर हैं. पिछले 24 घंटो में राज्य के भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में अतिभारी बारिश, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली व चित्तोड़गढ़ जिलों में भारी बारिश तथा राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने रविवार को अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा चूरू, बीकानेर, नागौर, सीकर, जयपुर, धौलपुर में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
जवाई बांध के गेट खोले गए
पाली में भारी बारिश के कारण जवाई बांध पूरी तरह भर गया. प्रशासन ने शनिवार दोपहर चार गेट खोल दिए, जिसके बाद पांच और गेट खोलने पड़े. रात को दो गेट बंद किए गए. अजमेर के बोराज में अंबा नाडी के ओवरफ्लो होने से स्वास्तिक नगर कॉलोनी में पानी भर गया. तालाब की टूटी पाल टूटने से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, मानसून ट्रफ जैसलमेर से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. एक अन्य ट्रफ पंजाब से अरब सागर तक फैला हुआ है. इसके असर से पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.
7 सितंबर को उदयपुर और जोधपुर संभाग में अत्यंत भारी बारिश (204 मिमी) हो सकती है. 8-9 सितंबर से जोधपुर संभाग को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 9 सितंबर से भारी बारिश का दौर थमने की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.