Rajasthan Latest Survey: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी? सामने आया सी-वोटर का चौंकाने वाला सर्वे!

राजस्थान तक

Rajasthan Latest Survey: राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी-कांगेस जीत के लिए अलग-अलग दावे कर रही हैं. पहले चरण के मतदान से पहले प्रत्याशी स्टार प्रचारकों के साथ खूब रैलियां करने में जुटे हैं. इस बार राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी की स्थिति कैसी है. कौन कितनी सीटें जीत रहा है. इस सवाल का उत्तर हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच एबीपी सी-वोटर (ABP Cvoter Rajasthan Survey) का नया सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत मिलेगा और किसे कितनी सीटें मिलेगी..यह जाना गया. आइए आपको बताते हैं इस सर्वे रिपोर्ट में क्या आया.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Latest Survey: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी? सामने आया सी-वोटर का चौंकाने वाला सर्वे!
Rajasthan Latest Survey: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी? सामने आया सी-वोटर का चौंकाने वाला सर्वे!
social share
google news

Rajasthan Latest Survey: राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी-कांगेस जीत के लिए अलग-अलग दावे कर रही हैं. पहले चरण के मतदान से पहले प्रत्याशी स्टार प्रचारकों के साथ खूब रैलियां करने में जुटे हैं. इस बार राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी की स्थिति कैसी है. कौन कितनी सीटें जीत रहा है. इस सवाल का उत्तर हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच एबीपी सी-वोटर (ABP C voter Rajasthan Survey) का नया सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत मिलेगा और किसे कितनी सीटें मिलेगी.यह जाना गया. आइए आपको बताते हैं इस सर्वे रिपोर्ट में क्या आया.

चुनाव से 5 दिन पहले आए एबीवी सी-वोटर के सर्वे में प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इस सर्वे में फिर से बीजेपी का मिशन-25 पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस चुनाव में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा सकती है. 

क्या बताता है नया सर्वे 

राजस्थान में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के लगातार दावा कर रही है. लेकिन इस बार प्रदेश में कुछ सीटों पर पेंच फंसा नजर आ रहा है, इसी बीच एबीपी सी-वोटर सर्वे में ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ताजा सर्वे के मुताबिक इस बार बीजेपी प्रदेश में सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ सकती है. वहीं कांग्रेस अपने हार की हैट्रिक लगाती हुई नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक I.N.D.I.A गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहने का अनुमान है. इस बार गठबंधन को एक भी सीट जाती हुई नजर नहीं आ रही है. 

यह भी पढ़ें...

किस पार्टी को कितनी सीटें?

• BJP- 25

• INDIA-0

• OTH- 0

कितने लोगों में किया गया सर्वे

एबीपी सी-वोटर सर्वे 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किया गया है. सर्वे में  57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp