Rajasthan lok sabha election VIP Seats Result: गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत का अंतर पिछले चुनाव से घटा, सामने आई ये बड़ी वजह
Rajasthan lok sabha election 2024 VIP Seats Result Live update: जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर हैट्रिक बना ली है. उन्होंने यह जीत 1 लाख 15 हजार 677 वोटों से दर्ज की, लेकिन जीत का अंतर घट गया. जबकि गत चुनाव में शेखावत 2 लाख 74 हजार मतों से जीते थे. शेखावत को इस बार 730056 और कांग्रेस के करणसिंह को 614379 मत मिले. शेखावत की जीत का अंतर घटने की बड़ी वजह राजपूत बाहुल्य क्षेत्रों में शेखावत के पक्ष में इक तरफा मतदान नहीं होना है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan lok sabha election 2024 VIP Seats Result update: आज देश की 543 सीटों समेत राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. EVM में बंद प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले में कुछ ही घंटे बाकी हैं. चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह जीत की ओर हैं. वहीं कोटा से ओम बिड़ला और जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल आगे हैं. बाड़मेर में बीजेपी के कैलाश चौधारी तीसरे नंबर पर हैं.
ऐसे में राजस्थान की वो VIP सीट जहां बीजेपी के कद्दावरों की साख दांव पर हैं. इनमें जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat), बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, कोटा से ओम बिड़ला (om Birla), झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (chndra prakash joshi), जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (Viabhav Gehlot), बाड़मेर से बीजेपी के कद्दावर कैलाश चौधरी और जयपुर से राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कीर सीटों पर मतगणना का पल-पल का अपडेट यहां देखिए...
Rajasthan Hot Seats Live | Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live | Rajasthan lok sabha election result 2024 | Rajasthan lok sabha election VIP Seats Result
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:38 PM • 04 Jun 2024
Churu: राहुल कस्वां के चुनाव जीतने के बाद क्यों बढ़ानी पड़ी राजेंद्र राठौड़ के घर की सुरक्षा?
Churu: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस के राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने विजय जुलूस निकला. जुलूस में काफी संख्या में युवा और कस्वां के समर्थन थे. तीन डीजे के साथ निकाला गया जुलूस राजेंद्र राठौड़ के सैनिक बस्ती स्थित निवास के सामने से जाना था जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने राठौड़ के घर की सुरक्षा के लिए डीवाईएसपी के नेतृत्व में जाप्ता लगाया गया. जैसे ही जुलूस राजेंद्र राठौड़ के निवास के सामने पहुंचा, वैसे ही कस्वां समर्थक उनके निवास के सामने डीजे को रोककर नाचने लगे. मामला बिगड़ता देख पुलिस जाप्ते ने समझाइश कर समर्थकों को आगे रवाना किया. लगभग 15 मिनट तक डांस करने के बाद जुलूस राठौड़ के निवास के सामने से निकला, तब जाकर कहीं पुलिस प्रशासन ने चेन की सांस ली.
- 08:31 PM • 04 Jun 2024
Jodhpur: जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने बनाई जीत की हैट्रिक, लेकिन जीत का अंतर हुआ कम
Jodhpur: जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर हैट्रिक बना ली है. उन्होंने यह जीत 1 लाख 15 हजार 677 वोटों से दर्ज की, लेकिन जीत का अंतर घट गया. जबकि गत चुनाव में शेखावत 2 लाख 74 हजार मतों से जीते थे. शेखावत को इस बार 730056 और कांग्रेस के करणसिंह को 614379 मत मिले. शेखावत की जीत का अंतर घटने की बड़ी वजह राजपूत बाहुल्य क्षेत्रों में शेखावत के पक्ष में इक तरफा मतदान नहीं होना है.
- 08:03 PM • 04 Jun 2024
Nagaur: नागौर में बड़ा उलटफेर, जानें कितने वोटों से जीते हनुमान बेनीवाल
Nagaur: नागौर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. हनुमान बेनीवाल ने लगातार यहां से दूसरी जीत दर्ज की है. बेनीवाल ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धी को 42225 वोटों से करारी मात दी है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्योति मिर्धा और इंडिया अलायंस की तरफ से हनुमान बेनीवाल के बीच कड़ी टक्कर थी.
- 07:27 PM • 04 Jun 2024
Barmer: उम्मेदाराम बेनीवाल जीते, भाटी दूसरे और कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे
Barmer: बाड़मेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी को 118176 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे.
- 06:59 PM • 04 Jun 2024
Jaipur: भारी अंतर से खाचरियावास को हराने के बाद क्या बोलीं बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा
Jaipur: राजस्थान की जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा की मंजू शर्मा ने जीत दर्ज की है. मंजू शर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को 331767 वोट से हराया है. जीत के बाद आज तक से खास बातचीत करते हुए उत्साहित मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर की जनता ने प्यार और आशीर्वाद देते हुए सेवा का मौका दिया है. उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के अलावा प्रधानमंत्री के विजन की जीत बताई है. उन्होंने बताया कि अब जीत के बाद महिलाओं की सुरक्षा के अलावा केंद्र की योजनाएं महिलाओं तक पहुंचाने की प्राथमिकता होगी.
- 06:22 PM • 04 Jun 2024
Nagaur : ज्योति मिर्धा को हराने के बाद हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया
Nagaur : ज्योति मिर्धा को हराने के बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने जीत के बाद एक्स पर लिखा, "नागौर लोक सभा क्षेत्र के मतदाताओं से लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर से निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त किया ! एक बार पुन: सभी मतदाताओं का धन्यवाद !"
- 05:33 PM • 04 Jun 2024
Hanuman Beniwal Nagaur Result: नागौर से RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल 41156 वोटों के बड़े अंतर से जीते
Nagaur Lok Sabha Seat Results: नागौर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने लगातार यहां से दूसरी जीत दर्ज की है. बेनीवाल ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धी को 41156 वोटों के बड़े अंतर से करारी मात दी है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्योति मिर्धा और इंडिया अलायंस की तरफ से हनुमान बेनीवाल के बीच कड़ी टक्कर थी. - 04:56 PM • 04 Jun 2024
Kota: कोटा-बूंदी सीट से ओम बिरला ने लगाई जीत की हैट्रिक, प्रहलाद गुंजल हारे
Kota: कोटा बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी के ओम बिरला ने जीत की हैट्रिक लगाई है. कांटे के मुकाबले में बिरला ने कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को 41974 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. ओम बिरला ने आज तक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि कोटा बूंदी की जनता ने अपने बेटे और भाई को आशीर्वाद दिया है और हर चुनाव की तरह इस बार भी जीत दर्ज की है.
- 04:42 PM • 04 Jun 2024
Jalore: बीजेपी के लुंबाराम 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते, वैभव गहलोत दूसरे नंबर पर
Jalore: जालौर सीट पर बीजेपी के लुंबाराम ने 201543 वोटों से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को हरा दिया है.
- 04:27 PM • 04 Jun 2024
Barmer: उम्मेदाराम बेनीवाल 120264 वोट से आगे, रविंद्र भाटी पीछे
Barmer: बाड़मेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल 120264 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक बेनीवाल को 687946, रविंद्र सिंह को 567682, बीजेपी के कैलाश चौधरी को 280885 वोट मिले हैं.
- 03:18 PM • 04 Jun 2024
Jodhpur seat: जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत 108891 वोटों से आगे
Jodhpur seat: जोधपुर में बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 91.55% काउंटिंग में 108891 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा पीछे है. - 02:55 PM • 04 Jun 2024
Jalore: हार के बाद जयपुर रवाना हुए वैभव गहलोत, लुंबाराम चौधरी को दी बधाई
Jalore: जालोर से हार मानने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को बधाई दी है. इसके साथ ही वैभव ने कहा- "जालोर नहीं छोडूंगा. यहां के सुख दुख का हमेशा भागीदार बनूंगा."
- 02:40 PM • 04 Jun 2024
Hanuman Beniwal Nagaur Result: नागौर से RLP प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल जीते
Nagaur Lok Sabha Seat Results: नागौर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. हनुमान बेनीवाल ने लगातार यहां से दूसरी जीत दर्ज की है. बेनीवाल ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धी को करारी मात दी है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्योति मिर्धा और इंडिया अलायंस की तरफ से हनुमान बेनीवाल के बीच कड़ी टक्कर थी.
- 02:17 PM • 04 Jun 2024
Jodhpur seat: जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत 55777 वोटों से आगे
Jodhpur seat: जोधपुर में बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 55777 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा पीछे है.
- 01:53 PM • 04 Jun 2024
Jaipur Seat result: बड़े अंतर से जीती बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा, खाचरियावास हारे
Jaipur Seat result: राजस्थान की जयपुर शहर सीट का परिणाम घोषित हो गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा (Manju Sharma Won) 3 लाख 31 हजार 767 वोटों के बड़े अंतर से जीत गई है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) यहां से हार गए हैं.
- 01:49 PM • 04 Jun 2024
Jalore Result: जालोर-सिरोही में भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम को बंपर बढ़त, वैभव गहलोत काफी पीछे
Jalore Result: जालोर-सिरोही सीट पर अब तक 9 राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक मिले रुझानों में भाजपा के लुंबाराम 1 लाख 58 हजार 448 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व सीएम के बेटे वैभव गहलोत हैं.
- 01:25 PM • 04 Jun 2024
Barmer: उम्मेदाराम बेनीवाल बड़े अंतर से आगे, रविंद्र भाटी पीछे
Barmer: बाड़मेर लोकसभा सीट पर बड़ा खेल होता नजर आ रहा है. यहां केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. कैलाश चौधरी को 1 लाख 32 हजार 270 वोट मिले हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को 1 लाख 57 हजार 707 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल 46 हजार 777 वोट की बढ़त के साथ 2 लाख 4 हजार 484 वोट मिले हैं.
- 12:59 PM • 04 Jun 2024
Manju sharma Jaipur Result: जयपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा बड़े अंतर से जीत की ओर, खाचरियावास पीछे
Jaipur Lok Sabha Seat Results: जयपुर शहर लोकसभा सीट के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. हालांकि महज 2 लाख वोटों की गिनती बची हुई है. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा को 2 लाख 81 हजार 423 वोटों की बढ़त मिली हुई है. वहीं कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास पीछे चल रहे हैं.
- 12:52 PM • 04 Jun 2024
Damodar Agrawal Bhilwara Result: भीलवाड़ा से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल बड़े अंतर से जीत की ओर
Bhilwara Lok Sabha Seat Results: भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं.
- 12:32 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan VIP lok sabha seat result 2024: 7 वीआईपी सीटों की ये है ताजा स्थिति
Rajasthan VIP lok sabha seat result 2024: जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत आगे हैं. कोटा से बीजेपी के ओम बिड़ला आगे हैं. बीकानेर से बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल आगे हैं. जालौर से बीजेपी के लुंबाराम चौधरी आगे हैं. बाड़मेर से बीजेपी के कैलश चौधरी पीछे हैं. चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के सीपी जोशी जीत की ओर हैं. झालावाड़ से बीजेपी के दुष्यंत सिंह जीत की ओर हैं.